चांदी के मुकुट से सजा श्रीराम दरबार
◆98 वर्षीय विधवा महिला ज्योतिया देवी ने किया मुकुट दान
◆रामजानकी मंदिर के महंत कमलदास को पुत्र विजयदास के हाथों दिलवायी भेंट
■करहां (मऊ) : मुहम्मदाबाद गोहना तहसील अंतर्गत भतड़ी गांव की आखिरी सीमा पर स्थित श्रीराम जानकी मंदिर का दिव्य दरबार परम पावन शारदीय नवरात्रि के प्रथम दिन चांदी के मुकुट से सजाया गया। यह मुकुट क्षेत्र की एक विधवा महिला ने अपनी बचत के पैसों से दान स्वरूप दिया है।
बता दें कि 98 वर्षीय ज्योतिया देवी पत्नी रूपा यादव जमुई गांव निवासिनी हैं। अपने मितव्यवी स्वभाव के कारण बचत किये हुये पैसों से उम्र के शतक के करीब पहुंच चुकी इस धर्मनिष्ठ महिला ने चांदी का मुकुट श्रीराम जानकी मंदिर में दान दिया है।
नवरात्रि के पहले दिन अपने पुत्र विजयदास के हाथों राम, जानकी, लक्ष्मण व हनुमानजी के विग्रह हेतु चांदी का मुकुट भेजवाया। विजयदास ने यह मुकुट मंदिर के वयोवृद्ध महंत कमलदास को सौंपा। महंतजी ने शुद्धिकरण के उपरांत विधि-विधानपूर्वक घड़ी, घंटा व शंखध्वनि के बीच चांदी के मुकुट से मनोहारी श्रीराम दरबार का श्रृंगार किया। इस दौरान दर्जनों क्षेत्रीय भक्तगण उपस्थित रहे।
Post a Comment