श्रीअन्न व मक्का उत्पादन के लिये किसानों को किया गया प्रेरित

श्रीअन्न व मक्का उत्पादन के लिये किसानों को किया गया प्रेरित

करहां (मऊ) : विकास खंड मुहम्मदाबाद गोहना के सभागार में गुरुवार को कृषि विभाग की तरफ से एक कृषक गोष्ठी का आयोजन किया गया। इसमें किसानों को श्रीअन्न व त्वरित मक्का उत्पादन के लिये प्रेरित व जागरुक किया गया।

गोष्ठी में जिले से आये पूर्व सहायक विकास अधिकारी कृषि रक्षा रामकृष्ण राम व कैलाश राम के द्वारा किसानों को त्वरित मक्का उत्पादन के गुण व महत्व बताये गये। बाजार में इनके खपत की जानकारी भी अधिकारियों ने किसानों को बताई। इस सम्बंध में किसानों से वार्ता कर उनकी समस्या व सुझावों से भी दोनों अधिकारी परिचित हुये। साथ ही वर्तमान खरीफ के फसलों को रोगों से बचाने एवं कटाई-मड़ाई पर भी एक-दूसरे से बातचीत की गई।

संगोष्ठी में मुख्य रूप से सहायक खंड विकास अधिकारी कृषि संतोष मिश्रा, प्राविधिक सहायक रवि कुमार यादव, दीपक गुप्ता, विजय कुमार मौर्य सहित दर्जनों की संख्या में क्षेत्रीय किसान उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post