कुदरत का करिश्मा, बकरी ने दिया घोड़े के बच्चे को जन्म
करहां (मऊ) : मुहम्मदाबाद गोहना ब्लाक के देवसीपुर ग्रामसभा में शनिवार को एक कुदरत का करिश्मा देखने को मिला। अपराह्न दो बजे गांव निवासी खिचडू राजभर के घर एक बकरी ने प्रसव पीड़ा के उपरांत घोड़े के बच्चे को जन्म दिया।
बता दें कि यह ख़बर फैलते ही कौतूहल वश उसे देखने वालों की भीड़ लग गयी, लेकिन 20 मिनट बाद उस नवजात की मृत्यु हो गयी। गांव घर के लोंगो ने इसे कुदरत का करिश्मा मानते हुये कफन देकर सम्मानपूर्वक दफन कर दिया। पहली बार बकरी ने जिस बच्चे को जन्म दिया वह पूरी तरह घोड़े की शक्ल का था। उसकी लंबाई लगभग एक फिट एवं वजन लगभग पौने दो किलो का था।
Post a Comment