पाताल गंगा सरोवर पर बन रही वेदियां, सज रहे घाट

पाताल गंगा सरोवर पर बन रही वेदियां, सज रहे घाट

मठ गुरादरी धाम पर जुटेंगी सैकड़ों व्रती महिलाएं

करहां (मऊ) : मुहम्मदाबाद गोहना विकास खंड अन्तर्गत करहां स्थित प्रसिद्ध और प्राचीन मठ गुरादरी के पाताल गंगा सरोवर पर छठ पर्व की तैयारियां तेज हो गयी हैं। यहां हजारों लोंगो के भाग लेने की संभावना है। घाट साफ कर सजाए जा रहे हैं वही क्षेत्रीय श्रद्धालुओं द्वारा वेदियों का निर्माण किया जा रहा है।

बता दें कि बाबा घनश्याम साहब की तपस्या स्थली के रूप में यह 250 वर्षों पुराना मठ क्षेत्र की आस्था और विश्वास का प्रतीक है। यह पवित्र गंगा सरोवर बाबा की तपस्या का ही परिणाम है, जहां का पानी कभी सूखता नहीं है। इस पोखरे के चारो तरफ पक्का घाट और काफी समतल साफ-सुथरा स्थान है, जिससे यहां पर्व करने के प्रति लोग अधिक उत्सुक रहते हैं। यहां पुण्य स्नान, पूजन और परिक्रमा कर लोग बाबा की समाधि का दर्शन करके पुण्य के भागी बनते हैं।

विगत एक दशक में छठ पर्व का प्रचलन तेजी से बढ़ने के कारण यहां भींड ज्यादा जुटने लगी है। पहले यहां वर्ष में दो बार कार्तिक पूर्णिमा व चैत्र रामनवमी पर मेला लगता था, परंतु अब इसके अलावा छठ, गोविन्द दशमी, मकर संक्रांति आदि का अवसर भी मेले जैसा रूप धारण कर ले रहा है। वर्तमान में करहां परिक्षेत्र के 42 गांवों के छठ पूजन का यह सबसे प्रमुख और बड़ा केंद्र बन गया है।

मठ से जुड़े भक्त नागेन्द्र सिंह व संदीप दास ने बताया कि लगभग 20 से 25 हजार श्रद्धालुओं का जमावड़ा होने वाला है। इसके लिए मठ प्रशासन मुस्तैदी से साफ सफाई, लाइटिंग व सुरक्षा प्रबंधों की तैयारी में लगा है। पुलिस प्रशासन से भी व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त रखने का अनुरोध किया जा गया है ताकि कोई अप्रिय घटना न हो।

Post a Comment

Previous Post Next Post