स्टेट लेवल बॉलीवाल का विजेता बना डेहरी, बिसहम रही उपविजेता
करहाँ, मऊ। मुहम्मदाबाद गोहना ब्लॉक क्षेत्र के करहाँ में अंसार क्लब के सौजन्य से रविवार को आयोजित स्टेट लेवल बॉलीवाल प्रतियोगिता का सोमवार को फाइनल मुकाबला खेला गया। इसमें डेहरी की टीम ने बिसहम को लगातार सेटों में 15-13 व 15-09 के अंतर से पराजित कर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। बिसहम आजमगढ़ की टीम उपविजेता बनी। दोनों टीमों को करहाँ सदस्य जिला पंचायत के प्रत्याशी विक्की वर्मा एवं समापनकर्ता डॉक्टर आफ़ताब अहमद गुडडू ने ट्रॉफी व 15 एवं 10 हजार की नकद राशि प्रदान कर सम्मानित किया।
बता दें कि करहाँ में परंपरा से प्रति पांच वर्षों में अंसार क्लब के सौजन्य से स्टेट लेवल प्रतियोगिता आयोजित होती आ रही है। इस बार गुडमार्निंग पब्लिक स्कूल के परिसर में आयोजित इस प्रतियोगिता में प्रदेश भर की कुल 08 नामचीन टीमों ने हिस्सा लिया। रात भर के रोमांचक मुकाबलों को पार करते हुये अंततः बिसहम व डेहरी की टीम फाइनल में पहुंची। सोमवार की अलसुबह बेस्ट ऑफ थ्री के इस फाइनल मैच में आफ़ताब क्लब डेहरी ने डायमंड क्लब बिसहम को लगातार सेटों में मात दे दी।
इस मौके पर हरेंद्र मौर्य, शहजादा सलीम, डाक्टर अब्बास, अखंड प्रताप सिंह, महेंद्र यादव, रवि पासी, श्यामविहारी जायसवाल, इंद्रराज यादव, डाक्टर जियाउलहक, इस्लामुलाहक, अकरम अंसारी, नियाज अंसारी, जुल्फेकार अहमद, सद्दाम हाशमी, विजय कुमार सिंह, अनीश खां, शमहज्जुहा व ओबेदुल्लाह अंसारी, इरफान हाशमी, एखलाख अंसारी, प्रशांत सिंह जोशी, ज़ैद शेख़, हारिश बीनापारा सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Post a Comment