Top News

जैविक विधि से श्रीअन्न की खेती करें किसान : कैलाश राम

जैविक विधि से श्रीअन्न की खेती करें किसान : कैलाश राम

करहाँ (मऊ) : परंपरागत कृषि विकास योजना अंतर्गत मुहम्मदाबाद गोहना विकास खंड के भांटीकला गांव में गुरुवार की शाम एक जैविक मेला व प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इसमें उपस्थित कृषि विशेषज्ञों ने किसानों से परंपरागत व सम सामयिक खेती की तरफ लौटने की अपील की। विषय वस्तु विशेषज्ञ कैलाश राम ने जैविक विधि से परंपरागत मोटे अनाज अर्थात श्रीअन्न की खेती से अच्छी कमाई करने की बात बताई।

सहायक खंड विकास अधिकारी कृषि संतोष कुमार मिश्रा ने पराली न जलाने व फसल अवशेषों को जुताई कर मिट्टी में मिलाकर उर्वरक के रुप में उपयोग करने की सलाह दी। कहा कि यदि कोई अनुसूचित जाति का किसान फसल अवशेष न जलाकर उसे मिट्टी में पलटकर रवि की बुवाई करता है तो विभाग द्वारा प्रति हेक्टेयर अधिकतम 600 रुपये की प्रोत्साहन धनराशि उसके खाते में भेजी जायेगी। 

कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम प्रधान भारती सिंह ने किया। प्रधान प्रतिनिधि संतोष सिंह मिंटू ने कृषि विशेषज्ञों को फूल-माला से सम्मानित करते हुये उन्हें प्रभु श्रीराम का स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया। किसानो ने कृषि मेला से अनेक उपयोगी कृषि सामग्री व उपकरणों की खरीददारी की एवं कृषि संबंधी जानकारी प्राप्त की। इस अवसर पर वरिष्ठ वैज्ञानिक रामकृष्ण राम, प्राविधिक सहायक विजय कुमार मौर्य, छोटेलाल चौहान, रामसेवक, संतोष सिंह, चंद्रकांत तिवारी, रितिक सिंह आदि दर्जनों किसान उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post