खाद की कालाबाजारी व ओवररेटिंग पर होगी सख्त कार्यवाही : एसडीए

खाद की कालाबाजारी व ओवररेटिंग पर होगी सख्त कार्यवाही : एसडीएम

◆ओवररेटिंग को लेकर आधा दर्जन खाद की दुकानों पर हुई जांच

◆एसडीएम, बीडीओ व एडीओ एजी ने दी सख्त हिदायत

करहाँ (मऊ) : ओवररेटिंग को लेकर मुहम्मदाबाद गोहना विकास खंड के भुजही व करहां में आधा दर्जन खाद की निजी दुकानों पर एसडीएम, बीडीओ व एडीओ एजी ने जांच की। अधिकारियों के द्वारा बताया गया कि क्षेत्र में कहीं भी डीएपी यूरिया खाद की कालाबाजारी अथवा ओवर रेटिंग करते हुए कोई भी दुकानदार पाया गया तो उसके लाइसेंस को निरस्त करते हुए उसके विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी।

ज्ञातव्य हो कि जिलाधिकारी के निर्देश के क्रम में गुरुवार को चलाए जा रहे अभियान के क्रम में उप जिलाधिकारी हेमंत कुमार चौधरी, खंड विकास अधिकारी डाक्टर चंद्रशेखर कुशवाहा, सहायक खंड विकास अधिकारी कृषि संतोष कुमार मिश्रा ने ब्लाक क्षेत्र के भुजही व करहां स्थित आधा दर्जन खाद एवं बीज की दुकानों की जांच पड़ताल की। जांच के दौरान एक दुकान पर रेट सूची नहीं थी एवं एक दुकान पर बोर्ड नहीं लगे होने पर नाराजगी जताई। साथ ही सख्त निर्देश दिया कि कहीं भी किसी भी दुकानदार द्वारा खाद की कालाबाजारी व अधिक मूल्य पर खाद बेचने पर उसके विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी। 

हालांकि किसी भी दुकान पर ओवररेटिंग की कोई शिकायत नहीं मिली लेकिन अधिकारियों ने दुकानदारों को सख्त निर्देश दिया और उनके लाइसेंस की भी जांच की। पूछे जाने पर उप जिला अधिकारी हेमंत कुमार चौधरी ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश पर यह जांच की जा रही है। यह आगे भी जारी रहेगी। दुकानों के आसपास कोई भी किसान ओवररेटिंग की तस्दीक नहीं किया। कोई भी दुकानदार लाइसेंसी खाद की कालाबाजारी अथवा ओवर रेटिंग नहीं करेगा। अगर करते हुए पाया गया तो उसके विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी।



Post a Comment

Previous Post Next Post