करहाँ परिक्षेत्र में हर्षोल्लास पूर्वक मनाई दीपावली व गोवर्धन पूजा
करहाँ, मऊ। पूरे जनपद सहित मुहम्मदाबाद गोहना ब्लॉक के करहाँ परिक्षेत्र में भी दिवाली व गोवर्धन पूजा का उत्सव धूमधाम से मनाया गया।
दिवाली पर जहाँ गुरुवार की शाम स्कूल, कॉलेज, मंदिर, जलाशय, विभिन्न बड़े भवन एवं घरों को रंगीली से सजाकर दियों की रौशनी गुलज़ार किया गया, वहीं शनिवार की सुबह माताओं-बहनों ने परंपरागत रूप से गोवर्धन पूजा का कार्य सम्पन्न किया।
बता दें कि बयालिस गाँवों से बने करहाँ परिक्षेत्र के सबसे पवित्र स्थल मठ गुरादरी धाम पर समाजसेवी विक्की वर्मा ने अभिषेक यादव राजा, मनोज मद्धेशिया, रिशू सिंह, अनिल पटवा आदि सहयोगियों संग मिलकर दियों से रौशन किया।
माहपुर कंपोजिट विद्यालय के सहायक अध्यापक राजीव मौर्य की प्रेरणा से विद्यालय में पढ़ने वाले कुछ विद्यार्थियों ने घरों में दिये जलाने के बाद अपनी शिक्षण संस्था में पहुँचकर भी दिया जलाया और देशभक्ति से ओतप्रोत दिवाली मनाई।
वहीं राजीव मौर्य के सहयोगी मित्रों आनंद गुप्ता, अभिषेक प्रजापति, देवा यादव आदि ने एवन कोचिंग सेंटर में रंगोली बनाकर दिया जलाया।
जहाँ करहाँ में छः लक्ष्मी प्रतिमाओं से माहौल भक्तिमय बना रहा, वहीं बयालिस गाँवों में भी 73 प्रतिमाएं स्थापित की गई थी। जिनका विधि-विधानपूर्वक विसर्जन कार्य किया जा रहा है।
क्षेत्र के प्रमुख श्रीटॉवर बिल्डिंग, प्रमोद जनकल्याण केंद्र, आनंद भवन, यूनियन व यूपी बड़ौदा बैंक, जेके मेमोरियल पब्लिक स्कूल, राजर्षि भवन आदि फूल-मालाओं, रंग-बिरंगी झालरों एवं दियों से गुलजार नजर आये।
Post a Comment