नेशनल योगासन में 8वीं रैंक प्राप्त शिक्षक का नेशनल गेम्स के लिए हुआ चयन
करहाँ, मऊ। पांचवीं सीनियर नेशनल योगासन स्पोर्ट्स चैम्पियनशिप 2024-25 में शानदार प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित शिक्षक रामनिवास मौर्य ने टापटेन में देश स्तर पर 8वीं रैंक प्राप्त कर जनपद ही नहीं बल्कि पूरे प्रदेश का गौरव बढ़ाया है। इसी के साथ उनका चयन उत्तराखंड में होने वाले आगामी नेशनल गेम्स के लिए भी हो गया है। इस सफलता पर तमाम लोग उनको शुभकामनाएं प्रेषित कर रहे हैं।
योगासना भारत के तत्वावधान में महात्मा गांधी इन्डोर स्पोर्ट्स स्टेडियम टुमकुरू कर्नाटक में 12 दिसंबर से 15 दिसंबर तक 5वीं सीनियर नेशनल योगासन स्पोर्ट्स चैम्पियनशिप 2024-25 का आयोजन हुआ था। जिसमें 45 से 55 आयु वर्ग में उ.प्र. के गोल्डमेडल विजेता व राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित शिक्षक व मुहम्मदाबाद गोहना ब्लॉक के सौसरवां प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक रामनिवास मौर्य निवासी लैरोदोनवार ब्लाक कोपागंज मऊ ने बेसिक शिक्षा परिषद के तरफ से भाग लिया था। जिसमें शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रतियोगिता के फाइनल में देश स्तर पर टापटेन में आठवाँ स्थान प्राप्त किया है।
ज्ञातव्य हो कि उक्त चैम्पियनशिप में सेना, पैरामिलिटट्री फोर्स, उ. प्र. पुलिस, आल इंडिया पुलिस, सी.आर.पी.एफ. आदि ने भाग लिया था। इसमें देश के सभी राज्यों व केन्द्र शासित प्रदेशों के कुल 39 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया था। यही नहीं मुख्य मंच से योगासन भारत के कोषाध्यक्ष रचित कौशिक ने घोषणा की थी कि फाइनल के टापटेन खिलाड़ी उत्तराखंड में आयोजित होने वाली नेशनल गेम में भाग लेंगे। जिसमें रामनिवास मौर्य भी शामिल हैं। वर्तमान में रामनिवास मौर्य डिस्ट्रिक्ट योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन मऊ के ज्वाइंट सेक्रेटरी भी हैं।
इनकी इस शानदार सफलता पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार उपाध्याय, खण्ड शिक्षा अधिकारी श्वेता मौर्या, जिला व्यायाम शिक्षक सहेन्द्र सिंह, डिस्ट्रिक्ट योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन मऊ के अध्यक्ष मृत्युंजय द्विवेदी, उपाध्यक्ष शैलेन्द्र मिश्रा, सचिव राजन वैदिक, युवा भारत के प्रभारी बृजमोहनजी समेत अनेक शिक्षक प्रतिमा राय, शशिभूषण राय, धनंजय सिंह, चंद्रशेखर मौर्य, राजीव मौर्य, बृजबिहारी सिंह, नान्हक राम, हिन्दराज कुमार, ज्योतिंद्रपति पांडेय, शगुफ्ता याशमीन आदि शुभकामनाएं प्रेषित कर बधाई दे रहे हैं।
Post a Comment