शिवमंदिर के त्रिशूल से दान-पात्र तोड़ किया चोरी
करहाँ (मऊ) : मुहम्मदाबाद गोहना ब्लॉक व रानीपुर थाना अन्तर्गत शमसाबाद गांव स्थित स्वयंभू शिवमंदिर पर रविवार रात्रि में अराजकतत्वों द्वारा मंदिर के त्रिशूल से ही दानपेटिका तोड़कर साल भर से चढ़ाए गए श्रद्धालु भक्तों के पैसों को चुराकर चोर ले भागे। हालांकि लगभग 2100 फुटकर सीक्के छोड़ दिए। सुबह मन्दिर में पूजा करने जब ग्रामवासी गए तो देखे कि मंदिर का त्रिशूल टूटा पड़ा है और दान पेटिका तोड़ अनुमानतः लगभग 20000 रुपये के बड़े नोट गायब हैं।
ग्रामवासियों द्वारा पुलिस को सूचित किया गया और मौके पर पुलिस द्वारा जाकर उक्त पैसे की चोरी के मामले में छानबीन की जा रही है। साथ ही ग्रामीण शिवभक्त तीन स्थान से खंडित त्रिशूल व दानपात्र की मरम्मत करा पुनः स्थापित कर दिये हैं।
इस विषय मे रानीपुर थानाध्यक्ष व सीओ मुहम्मदाबाद गोहना का कहना है कि मामले की जानकारी हुई है। तुरन्त पुलिस फोर्स के द्वारा जांच कराकर दोषियों के खिलाफ कड़ी कारवाही की जाएगी। अभी तक किसी के द्वारा कोई तहरीर प्रदान नहीं हुई है।
Post a Comment