शरारती तत्वों ने स्वयंभू शिवमंदिर का त्रिशूल व दानपेटिका तोड़ चुराये पैसे

शरारती तत्वों ने स्वयंभू शिवमंदिर का त्रिशूल व दानपेटिका तोड़ चुराये पैसे

करहाँ (मऊ) : रानीपुर थानांतर्गत शमशाबाद स्थित स्वयंभू शिव मंदिर पर रविवार की रात शरारती तत्वों द्वारा त्रिशूल और दानपेटिका तोड़ पैसे चुराने का मामला प्रकाश में आया है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है और ग्रामीणों द्वारा त्रिशूल और दानपेटिका की मरम्मत कराकर पुनः उसे स्थापित किया गया है।

सोमवार की सुबह लगभग 07 बजे जैसे ही शिवभक्त मंदिर पर दर्शन पूजन करने पहुंचे तो देखा कि मंदिर के पिछले हिस्से में शिव प्रतिमा के पास स्थापित पीतल का बड़ा त्रिशूल तीन जगह से तोड़कर फेका गया है। साथ ही मंदिर के अगले भाग में चोरों द्वारा स्टील की दानपेटिका तोड़ उसमें करीब साल भर से जमा पैसे चुरा ले गये हैं।

ग्रामीणों के अनुसार अज्ञात शरारती चोरों ने पहले त्रिशूल तोड़ा है और संभवतः उसी से दानपेटिका को तोड़ पैसे चुराये और पुनः टूटे त्रिशूल को वहीं छोड़ पैसे लेकर फरार हो गये। जल्दबाजी में किसी चोर का एक गमछा भी वहां पड़ा मिला। सूचना पाकर मंदिर पर पहुंची पुलिस छानबीन में जुट गई है और मंदिर से जुड़े ग्रामीणों की मदद से टूटे त्रिशूल व दानपेटिका की मरम्मत करवाकर पुनः उसे स्थापित किया जा रहा है।

इस संबंध में थाना प्रभारी राजीव सिंह ने बताया कि सूचना पाकर पुलिस पहुंचकर जांच पड़ताल कर रही है। अभी किसी के द्वारा कोई लिखित तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। जबकि सीओ डाक्टर अजय विक्रम सिंह ने बताया कि अभी जानकारी मिली है। इसकी जांच पड़ताल करवाई जा रही है। लिखित तहरीर मिलने पर आगे की विधिक कार्यवाही की जायेगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post