वीर बाल दिवस पर बच्चों ने प्रधानमंत्री का देखा सीधा प्रसारण

वीर बाल दिवस पर बच्चों ने प्रधानमंत्री का देखा सीधा प्रसारण

करहाँ (मऊ) : शिक्षा क्षेत्र मुहम्मदाबाद गोहना के विभिन्न परिषदीय विद्यालयों सहित प्राथमिक विद्यालय सौसरवां व कंपोजिट विद्यालय माहपुर में गुरुवार को सिक्खों के दसवें गुरु गोविंद सिंह के साहिबजादे फतेह सिंह व जोरावर सिंह के बलिदान दिवस को वीर बाल दिवस के रुप में मनाया गया। इस अवसर पर बच्चों ने देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का सजीव प्रसारण देखा।

इस दौरान देश, धर्म व संस्कृति की रक्षा के लिये दीवाल में चुनना पसंद करने वाले गुरु गोविंद सिंह के दोनों पुत्रों की वीर गाथा बच्चों को बताई गई। 26 दिसंबर को यह कार्यक्रम बच्चों के बीच इस उद्देश्य से रखा गया कि वर्तमान पीढ़ी के ये विद्यार्थी उनकी शहादत को जान सकें और उससे प्रेरणा ले सकें।

इस अवसर पर प्रधानाध्यापक रामनिवास मौर्य व प्रेमशंकर तिवारी सहित शिक्षकगण राजीव मौर्य, ज्योतिंद्रपति पांडेय, अभिषेक सरोज, शगुफ्ता याशमीन, रामा राम, शिवदान चौहान, नीलम दूबे, लालमती देवी, नीलिमा यादव, प्रियंका राय, गौतम विश्वकर्मा आदि उलस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post