डायट प्रवक्ता ने बच्चों के बैंक के पैसे का किया भुगतान
◆शिक्षा क्षेत्र मुहम्मदाबाद गोहना के कंपोजिट विद्यालय माहपुर में तीसरी बार पहुंचे पीसीएस अधिकारी जावेद आलम
◆मेधावी एवं शत-प्रतिशत उपस्थिति वाले विद्यार्थियों को किया सम्मानित
करहाँ (मऊ) : शिक्षा क्षेत्र मुहम्मदाबाद गोहना के कंपोजिट विद्यालय माहपुर में शनिवार को पीसीएस अधिकारी व डायट प्रवक्ता जावेद आलम का तीसरी बार आगमन हुआ। उन्होंने यहां चलाये जा रहे बच्चों के बैंक के पैसे का भुगतान किया। साथ ही मेधावी एवं शत-प्रतिशत उपस्थिति वाले बच्चों को पुरस्कृत कर सम्मानित किया।
बता दें कि उक्त विद्यालय में कुछ महीनों से अध्यापकों के निर्देशन में चिल्ड्रेन बैंक का संचालन शुरु किया गया है। इसमें 80 प्रतिशत से अधिक उपस्थिति दर्ज करने वाले विद्यार्थी अपना खाता खोल सकते हैं और अपनी बचत का एक निश्चित हिस्सा रोज जमा कर सकते हैं। महीना पूरा होने पर विद्यालय परिवार उन्हें ब्याज सहित उनके पैसों का भुगतान करता है जिसे वह अपनी पढ़ाई आदि खर्चों में ख़र्च करते हैं।
नववर्ष से पहले किये जाने वाले इस महीने का भुगतान पीसीएस अधिकारी, डायट प्रवक्ता व सोशल मीडिया के प्रख्यात हस्ताक्षर जावेद आलम ने किया। उन्होंने दिसंबर माह में शत-प्रतिशत उपस्थिति दर्ज करने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया। साथ ही मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित भी किया। कहा कि इस चिल्ड्रेन बैंक की मुहिम से बच्चों की उपस्थिति बढ़ी है और उनके अंदर बचत की भावना का विकास हुआ है। वे विद्यालय में अपनाये गये इस नवाचार से प्रसन्न दिखे एवं विभिन्न रुप धारण किये बच्चों से मिलकर बेहद खुश नजर आये। उन्होंने बच्चों के लिये 1000 की नकद धनराशि का सहयोग भी किया।
प्रधानाध्यापक प्रेमशंकर तिवारी ने उनका धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर राजीव मौर्य, रामा राम, अभिषेक सरोज, नीलम दूबे, नीलिमा यादव, प्रियंका राय, गौतम विश्वकर्मा सहित अनेक अभिभावक व सैकड़ों छात्र-छात्रायें उपस्थित रहीं।
Post a Comment