धूमधाम से मनाई गई महाराजा बिजली पासी की जन्म जयंती
◆शिक्षा व संस्कार को समाज बनाये सम्बल : सुशील पासी
◆वीर शिरोमणि बिजली पासी से समाज ले प्रेरणा : डा. उमेश सरोज
करहाँ (मऊ) : स्थानीय बाजार के निकट स्थित सुप्रसिद्ध बाबा घनश्याम साहब के मठ गुरादरी धाम पर बुधवार को सेवानिवृत्त उपनिरीक्षक रामअवध सरोज की अध्यक्षता में महाराजा बिजली पासी की जन्म जयंती धूमधाम से मनायी गयी। समाज के सैकड़ों अनुयायियों के साथ जुटे अनेक गणमान्य अतिथियों ने महाराजा बिजली पासी के चित्र पर फूल-माला अर्पित कर केक काटा और उनके पदचिन्हों पर चलने का संकल्प लिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डीएवी इंटर कालेज आजमगढ़ के प्रधानाचार्य सुशील कुमार पासी ने समाज में शिक्षा व संस्कार को मजबूत करने पर बल दिया। विशिष्ट अतिथि प्रसिद्ध आर्थोपेडिक सर्जन डाक्टर उमेश सरोज ने वीर शिरोमणि महाराजा बिजली पासी से समाज को प्रेरणा लेने की अपील की।
मुख्य अतिथि सुशील पासी ने कहा कि समाज के प्रेरणाश्रोत बिजली पासी व उदा देवी के योगदान को देश में उचित सम्मान नहीं मिला। जहां हमारे देश के इतिहास में इन्हें कमतर करके दिखाया गया, वहीं बच्चों की पाठ्य पुस्तकों में भी इनकी वीरता को नहीं पढ़ाया गया। भला हो अंग्रेजों का जो उन्होंने अपने गजेटियर में बिजली पासी के शौर्य व पराक्रम का उल्लेख किया। हमारे समाज को आज अपना हथियार शिक्षा व संस्कार को बनाना होगा।
विशिष्ट अतिथि हड्डी रोग विशेषज्ञ डाक्टर उमेश सरोज ने कहा कि हमारा समाज लड़ाकू व राजसत्ता से जुड़ा रहा है। इसलिए अपने गौरवशाली इतिहास को याद करते हुये हमें वर्तमान में आगे बढ़ना है। कार्यक्रम में माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेश मंत्री बिरजू पासी, डायट प्रवक्ता आजमगढ़ चंद्रशेखर पासी, बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के असिस्टेंट प्रोफेसर डाक्टर कल्पनाथ सरोज, करहां जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि रवि पासी आदि ने महाराजा बिजली पासी के कृतित्व एवं व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला। संचालन मनोज कुमार ने किया।
कार्यक्रम में आये एक नन्हे बालक अंश सरोज ने अपने हाथों से बिजली पासी का चित्र बनाकर आयोजकों को भेंट किया। इस दौरान प्रख्यात बिरहा गायक चंद्रिका पासी व गायिका संगीता सरोज ने अपनी गायकी से शमां बांधा। इस अवसर पर अंकित सरोज, माधव सरोज, दूधनाथ सरोज, सुरेंद्र पासी, राहुल सरोज, रामदुलारे, संतोष पासी, दिनेश सरोज, अजय पासवान सैकड़ों अनुयायी उपस्थित रहे।
Post a Comment