महापरिनिर्वाण दिवस पर याद किये गए बाबा साहब

महापरिनिर्वाण दिवस पर याद किये गए बाबा साहब

करहाँ, मऊ। भारतरत्न बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के परिनिर्वाण दिवस पर कम्पोजिट विद्यालय माहपुर ब्लॉक मुहम्मदाबाद गोहना के बच्चों ने याद किया। उन्होंने मोमबत्ती जलाकर डॉक्टर भीमराव अंबेडकर को श्रद्धांजलि अर्पित की एवं उनके पदचिन्हों पर चलने की शपथ ली।

इसके अलावा करहाँ परिक्षेत्र के घुटमा, करहाँ, गुरादरी, भाँटी, अरैला, भतड़ी, चकसहजा, बरसवां, टेकई, मालव, जमुई, चकज़ाफ़री, देवरिया आदि गाँवों के अंबेडकर स्मारकों पर भी जुटे लोंगों ने बाबा साहब की प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित कर उन्हें याद किया तथा उनके जीवन पर प्रकाश डाला। इन स्थानों पर बाबा साहेब अंबेडकर की पुण्यतिथि की याद में श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। प्रत्येक वर्ष 6 दिसम्बर को बाबा साहब की पुण्यतिथि को महा परिनिर्वाण दिवस के रुप में मनाया जाता है।

Post a Comment

Previous Post Next Post