भैसही नदी का होगा जीर्णोद्धार, सीडीओ ने किया निरीक्षण

भैसही नदी का होगा जीर्णोद्धार, सीडीओ ने किया निरीक्षण

करहाँ (मऊ) : जनपद के मुहम्मदाबाद गोहना तहसील अंतर्गत भतड़ी गांव से भैंसही नदी के जीर्णोद्धार हेतु पैमाइश शुरू हो गई है। शुक्रवार को गांव स्थित मौनी बाबा कुटी के पास से मनरेगा द्वारा किए जाने वाले जीर्णोद्धार एवं पौधरोपण कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए हो रही पैमाइश का मुख्य विकास अधिकारी प्रशांत नागर ने निरीक्षण किया। उन्होंने अपूर्ण पैमाइश एवं एसडीएम व तहसीलदार के उपस्थित नहीं होने पर नाराजगी प्रकट की।

कहा कि नक्शे के हिसाब से पूरे नदी और ताल क्षेत्र का सीमांकन करके इस महत्वाकांक्षी परियोजना को साकार करना है। ग्राम प्रधान राजकुमार चौहान से कहा कि जनप्रतिनिधि होने के नाते आप गांव के उन किसानों को ऐसी भूमि से कब्जा छोड़ने के लिए बातचीत कर तैयार करें जो लोग जाने अनजाने इस नदी क्षेत्र की जमीनों पर काबिज हैं। नदी को हमेशा प्रवाहमय बनाने एवं पौधरोपण के माध्यम पर्यावरण को संतुलित करने के लिए इस कार्य का जिलाधिकारी भूमिपूजन कर चुके हैं।

इस दौरान मौनी बाबा कुटी के महंत कमलदास सहित सेवकगण अर्जुन दास व विजयबहादुर सिंह ने कुटी के सुंदरीकरण हेतु सीडीओ को पत्रक सौंपा। इसमें पोखरे के सुंदरीकरण समेत शौचालय व हैंडपंप की सुविधा मुहैया कराने की अपील की गई। इस दौरान डीसी मनरेगा उपेंद्र पाठक, बीडीओ डॉक्टर चंद्रशेखर कुशवाहा, एपीओ सत्यप्रकाश पांडेय, शिवकुमार लाल, मदन राम, राजेश मौर्य, जगदीश चौहान, जयप्रकाश यादव, कंचन कुमार, प्रेमचंद आदि मौजूद रहे।



Post a Comment

Previous Post Next Post