महाकुंभ रथयात्रा का किया गया भव्य स्वागत
करहाँ (मऊ) : जनपद में सोमवार को महाकुंभ रथयात्रा का आगमन हुआ। मुहम्मदाबाद गोहना नगर पंचायत के शहीद चौक पर पूर्व चेयरमैन लालजी वर्मा, निवर्तमान भाजपा विधानसभा प्रत्याशी पूनम सरोज व पूर्व जिला पंचायत सदस्य करहाँ आशीष चौधरी के नेतृत्व में जुटे देवतुल्य भाजपा कार्यकर्ताओं ने फूल-माला से रथ पर सजे अमृत कलश का पूजन व अभिनंदन कर भव्य स्वागत किया।
बता दें कि यह रथयात्रा प्रदेश के 75 जिलों एवं 18 मंडलों में भ्रमण कर रही है और कुंभ चलें व पुण्य फलें का संदेश दे रही है। इसी क्रम में सोमवार को जनपद आगमन पर पहला स्वागत मुहम्मदाबाद गोहना में किया गया। इसके बाद जनपद के विभिन्न स्थानों पर इसका पूजन, अर्चन, आरती व माल्यार्पण कर जयकारा लगाया गया।
इस मौके पर जगदीश गुप्ता, ओंकार सिंह, रामशरण चौहान, यशवंत सिंह, मनीष सिंह, हिमांशु राय, जनार्दन शर्मा, भूपेंद्र सिंह, अंकित सरोज, चंद्रकांत तिवारी, रितिक सिंह, प्रहलाद चौहान, अभिमन्यु दूबे सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Post a Comment