जर्जर तार बदलने को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
करहां (मऊ) : मुहम्मदाबाद गोहना तहसील व जिले के आखिरी गांव तिलसवां के ग्रामीणों ने मंगलवार को जर्जर तारों को बदलने को लेकर प्रदर्शन किया। बताया कि विद्युत विभाग द्वारा गांव में जबसे विद्युतीकरण किया गया है, तबसे लेकर अबतक कभी भी तार बदले नहीं गये। आयेदिन जर्जर तार टूटकर गिर जाते हैं, जिससे हमेशा खतरे की आशंका बनी रहती है। समस्या से आजिज ग्रामीणों ने विद्युत विभाग के खिलाफ रोष प्रकट करते हुये नारेबाजी की एवं चेताया कि यदि शीघ्रातिशीघ्र तार बदले नहीं गये तो हम लोगों को बड़े आंदोलन के लिये बाध्य होंना पड़ेगा।
बतादें कि मऊ जिले का सरहदी गांव तिलसवां आजमगढ़ की सीमा पर स्थित है। हालांकि यह गांव जिले की मुहम्मदाबाद गोहना तहसील व ब्लाक क्षेत्र में पड़ता है लेकिन यहां बिजली की आपूर्ति आजमगढ जिले के जहानागंज ब्लाक स्थित परासी फीडर से की जाती है। ग्रामीण विजय प्रताप सिंह चुन्नू ने बताया कि गैर जनपद का होने के नाते हमेशा से हमारे साथ भेदभाव होता है। यहां 1970 में तार व खंभे लगने के बाद अबतक कभी भी पुराने पड़े जर्जर तार बदले नहीं गये। इसलिये आयेदिन सड़ी रस्सी की भांति यह टूटकर गिर जाता है। सोमवार की रात 09 बजे भी तार टूटकर गिर गया और उसमें रातभर बिजली प्रवाहित होती रही। यदि इस बीच कोई पशु या व्यक्ति भूलवश भी उधर चला जाता तो बड़ी अनहोनी से इनकार नहीं किया जा सकता था।
बताया कि सुबह जानकारी होने पर सूचना देकर लाईट कटवाई गयी और दोपहर में विद्युतकर्मियों ने आकर तार को जोड़ा। ग्रामीण कौशल सिंह पिंटू, अभिमन्यु लाल, धूपनरायण सिंह, टिंकू सिंह, यशवंत सिंह, लालाबाबू, अभिषेक कुमार, देवनाथ पासवान, राजू सिंह आदि लोंगो ने जर्जर तार बदलने को लेकर प्रदर्शन करते हुये अपनी मांग रखी।
Post a Comment