शार्ट सर्किट से लगी आग में करीब दो लाख का नुकसान

शार्ट सर्किट से लगी आग में करीब दो लाख का नुकसान

करहाँ (मऊ) : मुहम्मदाबाद गोहना कोतवाली के भैंसहा-मालव गांव में एक व्यक्ति के रिहायशी घर में रविवार की रात शार्ट सर्किट से आग लग गयी। जबतक लाइट काटकर ग्रामीणों ने आग बुझाई तबतक गृहस्वामी के करीब दो लाख रुपये के गृहस्थी का सामान जलकर राख हो गया। सूचना पाकर पहुंचे संबंधित लेखपाल ने मौके का मुआयना किया।

गांव निवासी पंचम चौहान और उनका परिवार रात में खाना खाकर सोया ही था कि लगभग 10 बजे धुंआ और दुर्गंध फैलने पर आग लगने का एहसास हुआ। देखा तो फ्रिज के पास तारों में शॉर्ट सर्किट से लगी आग ने भयंकर रुप धारण कर लिया था। शोर मचाने पर घर-परिवार व पड़ोसियों ने कनेक्शन काटकर कड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया। हालांकि इस आगजनी से किसी के हताहत होने का कोई समाचार नहीं है। 

मकान मालिक ने बताया कि फ्रिज सहित, चौकी, बेड, बिस्तर, स्टेशनरी, जरूरी कागजात, गृहस्थी के अनेक कीमती सामान, कपड़े व अनाज सहित कुल लगभग दो लाख का सामान जलकर खाक हो गया है। इसकी पड़ताल सम्बन्धित लेखपाल ने करके आवश्यक कार्यवाही हेतु प्रेषित किया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post