नवनिर्वाचित जिला प्रतिनिधि व मंडल अध्यक्षों का किया गया स्वागत
करहां (मऊ) : भारतीय जनता पार्टी के संगठन पर्व के क्रम में सोमवार को सुबह शीर्ष नेतृत्व द्वारा जिला प्रतिनिधियों एवं मंडल अध्यक्षों के नामों की घोषणा हुई। जिसके बाद मुहम्मदाबाद गोहना एवं करहां मंडल के नवनिर्वाचित जिला प्रतिनिधि व मंडल अध्यक्षों का कार्यकर्ताओं द्वारा स्वागत किया गया।
सबसे पहले मुहम्मदाबाद गोहना मंडल से निर्वाचित जिला प्रतिनिधि रामसरन चौहान, मंडल अध्यक्ष जनार्दन शर्मा एवं करहां मंडल के नवोदित अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह ने रोडवेज चौराहे पर स्थित शहीद स्मारक पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किया एवं शीर्ष नेतृव के प्रति आभार जताया। नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष लालजी वर्मा के नेतृत्व में जुटे दोनों मंडलों के कार्यकर्ताओं ने सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का ढोल-नगाड़े के बीच फूल-मालाओं से लादकर मिठाई खिलाते हुये अभिनंदन किया।
इसके बाद जुलूस की शक्ल में करहां बाजार में पहुंचकर भ्रमण किया एवं क्षेत्रीय जनमानस एवं देवतुल्य कार्यकर्ताओं के प्रति आभार जताते हुए सबकी शुभकामनाएं स्वीकार की। इस अवसर पर पूर्व जिला पंचायत सदस्य करहां रविभूषण प्रताप सिंह व आशीष चौधरी, निवर्तमान मंडल अध्यक्ष ओमकार सिंह मुन्ना, अबुल फैज खां, ठाकुर प्रसाद सिंह, अंकित सरोज, चंद्रकांत तिवारी, धनंजय सिंह, प्रहलाद चौहान, रितिक सिंह सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Post a Comment