जागरण की महाकुंभ यात्रा का शहीद चौराहे पर हुआ स्वागत

जागरण की महाकुंभ यात्रा का शहीद चौराहे पर हुआ स्वागत

करहाँ, वलीदपुर (मऊ) : दैनिक जागरण द्वारा संचालित महाकुंभ यात्रा के अमृत कलश रथ का आगमन जनपद में हुआ। सोमवार को जिले की सीमा में प्रवेश करने के बाद मुहम्मदाबाद गोहना कस्बे के शहीद चौराहे पर पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष लालजी वर्मा के नेतृत्व में अनेक कार्यकर्ताओं ने पूजन-अर्चन-माल्यार्पण व आरती कर स्वागत किया।

दर्जनों भाजपा कार्यकर्ताओं ने शहीद चौराहे पर जुटकर हर-हर महादेव, महाकुंभ यात्रा की जय, गंगा-यमुना-सरस्वती की जय, त्रिवेणी धाम व प्रयागराज की जय का उद्घोष करते हुये प्रसाद चढ़ाया एवं संगम का जल छिड़कर पुण्य के भागी बने। साथ ही कुंभ चलें पुण्य फलें का संकल्प लिया।

इस अवसर पर निवर्तमान भाजपा प्रत्याशी पूनम सरोज, व्यापार मंडल के वरिष्ठ पदादिकारी जगदीश प्रसाद गुप्ता, पूर्व जिला पंचायत सदस्य करहां आशीष चौधरी, जिला प्रतिनिधि रामसरन चौहान, पूर्व मंडल अध्यक्ष ओंकार सिंह, मुहम्मदाबाद गोहना के नवोदित मंडल अध्यक्ष जनार्दन शर्मा, करहां मंडल अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह, अंकित सरोज, यशवंत सिंह, चंद्रकांत तिवारी, हिमांशु राय, रितिक सिंह, प्रहलाद चौहान, मनीष सिंह, अभिमन्यु दूबे अनेक आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post