500 साइकिलों में लगायी गई रियर लाइट

500 साइकिलों में लगायी गई रियर लाइट

समाज सेविका ज्योति सिंह और शारदा त्रिपाठी के नेतृत्व में उल्लेखनीय कार्य

करहाँ (मऊ) : सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत एक महत्वपूर्ण पहल के अंतर्गत सामाजिक संगठन "अधिरोहण परिवार" ने सड़क पर सुरक्षित यात्रा को बढ़ावा देने के लिए बिना रियर लाइट वाली साइकिलों पर लाइट लगाने का कार्य किया। इस दौरान समाज सेविका ज्योति सिंह और शारदा त्रिपाठी के साथ अन्य सहयोगियों ने लगभग 500 साइकिलों पर रियर लाइट लगाई।

इस अभियान का उद्देश्य सड़क पर सुरक्षा बढ़ाना और साइकिल चालकों को रात्रि में भी अन्य वाहनों के लिए दिखाई देने योग्य बनाना था। आयोजन के दौरान ज्योति सिंह ने कहा, "सड़क सुरक्षा हमारी सामूहिक जिम्मेदारी है। रियर लाइट लगाकर न केवल हम दुर्घटनाओं को रोक सकते हैं, बल्कि साइकिल चालकों की सुरक्षा सुनिश्चित कर सकते हैं।"

इस पहल में ज्योति सिंह ने  अपना  कहा, "सामाजिक जागरूकता के जरिए ही हम बेहतर समाज बना सकते हैं। यह सिर्फ एक छोटी सी शुरुआत है।" अधिरोहण सामाजिक संगठन की इस गतिविधि को क्षेत्रीय लोगों ने भी सराहा। इस पहल ने साइकिल चालकों को जागरूक करते हुए सड़क सुरक्षा के प्रति सकारात्मक संदेश दिया।

Post a Comment

Previous Post Next Post