रोटरी क्लब मऊ के अध्यक्ष बने सचिन्द्र एवं डा. एम असलम बने सचिव
मऊ। रोटरी क्लब मऊ की साप्ताहिक बैठक बुधवार की रात संपन्न हुई। जिसमें आगामी वर्ष 2026-27 के लिए क्लब के सदस्य रोटेरियन सचिन्द्र सिंह को अध्यक्ष नामित किया गया। वहीं दंत रोग विशेषज्ञ डा. एम असलम को सचिव नामित किया गया। क्लब के साप्ताहिक बैठक में अध्यक्ष प्रदीप सिंह और सचिव पुनीत श्रीवास्तव द्वारा उनका माला पहनाकर स्वागत किया। साथ ही अन्य सदस्यों ने भी उनका स्वागत किया। इस दौरान सचिन्द्र सिंह और डा एम असलम ने कहा कि क्लब ने जो भी दायित्व सौंपा है उसको बखूबी पूरा करने का कार्य करेंगे।
इस दौरान मुख्य रुप से डा.असगर अली, डा.ए. के. सिह, डा. एस. खालिद, डा. आसिफ उस्मानी, राकेश अग्रवाल और डा. राजीव वर्मा आदि मौजूद रहे।
Post a Comment