बुआ के घर युवक ने फांसी लगाकर दी जान

फूफा के घर युवक ने फांसी लगाकर दी जान

करहाँ (मऊ) : मुहम्मदाबाद गोहना कोतवाली अंतर्गत मोहल्ला नाज़ोपट्टी वार्ड के अंसार नगर में रविवार अलसुबह साढ़े छह बजे फूफा के घर रह रहे एक युवक ने फांसी लगाकर जान दे दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस, कोतवाल, सीओ व फोरेंसिक विभाग की टीम ने जांच पड़ताल कर शव को अन्त्य परीक्षण के लिए भेजवाया।

बता दें कि 24 युवक प्रेमचंद आजमगढ़ जनपद के कप्तानगंज थाना क्षेत्र के सेमरा बढ़ई गांव का रहने वाला था और अपने फूफा किशुन विश्वकर्मा के घर पर रहकर कारपेंटर का काम करता था। वह सुबह घर से टहलने के लिए निकला था और वापस आकर कमरे का दरवाजा बंद कर फांसी लगा ली। घर वालों को इसकी जानकारी कुछ समय बाद मिली जब सुबह दरवाजा न खुलने पर परिजन ने खिड़की से देखा।

परिवार द्वारा सूचना मिलने पर सीओ शीतला प्रसाद पांडेय और कोतवाली प्रभारी रविंद्र राय फारेंसिक टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस की मौजूदगी में कमरे का दरवाजा तोड़ा गया। इसके बाद शव को अन्त्य परीक्षण के लिए भेंजा गया। कुछ राहगीरों का कहना है कि युवक सुबह मोबाइल से बात करते हुए टहल रहा था और मिलने वालों को दुआ सलाम करते हुए भी जा रहा था। अब किन परिस्थितियों में इसने फांसी लगा ली यह जांच का विषय है।

Post a Comment

Previous Post Next Post