पूर्व ज्येष्ठ प्रमुख स्व. अज़ीत सिंह की चतुर्थ पुण्यतिथि आज
◆मुहम्मदाबाद गोहना ब्लाक के देवसीपुर स्थित निज निवास पर होगी श्रद्धांजलि सभा
◆मऊ सहित अनेक पड़ोसी जनपदों के जुटेंगे दिग्गज गणमान्य व सामान्य जनमानस
करहाँ (मऊ) : मुहम्मदाबाद गोहना ब्लाक के पूर्व ज्येष्ठ प्रमुख व वर्तमान ब्लाक प्रमुख रानू सिंह के पति स्वर्गीय अज़ीत सिंह की चतुर्थ पुण्यतिथि सोमवार को मनाई जायेगी। उनके निज निवास देवसीपुर में जनपद सहित आजमगढ़, गाजीपुर, बलिया, जौनपुर, वाराणसी, प्रयागराज, अम्बेडकरनगर, चंदौली, लखनऊ आदि अनेक पड़ोसी जनपदों के सैकड़ों दिग्गज व गणमान्य व जनसामान्य के उपस्थित होने की संभावना है।
उनकी धर्मपत्नी रानू सिंह ने बताया कि पुण्यतिथि कार्यक्रम की समस्त तैयारियां पूर्ण कर ली गयी हैं। अपने चहेते प्रमुखजी को श्रद्धासुमन अर्पित करने वाले सभी आगंतुकों के आगमन की प्रतीक्षा है। इस अवसर पर श्रद्धाजंलि सभा एवं जनसेवा के कार्यक्रम आयोजित किये गये हैं। यह सभी कार्यक्रम पूर्वाह्न 11 बजे से सायंकाल 05 बजे तक चलेंगे।
Post a Comment