अमृत सरोवर से हटेगा अतिक्रमण, हुआ सीमांकन
करहाँ (मऊ) : मुहम्मदाबाद गोहना तहसील के ग्राम पंचायत कमालपुर पहाड़पुर स्थित अमृत सरोवर पर अतिक्रमण करने वालों पर कार्यवाही होगी। ग्रामप्रधान देवंती देवी द्वारा तहसील दिवस पर जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र प्रस्तुत करने के बाद शुक्रवार को पहुंची राजस्व विभाग की टीम ने सीमांकन किया। साथ ही अमृत सरोवर में नाबदान गिराने वालों और भींटे पर अतिक्रमण कर पथवे और बोरिंग कार्य में बाधा बने अतिक्रमणकारियों को स्थान खाली करना पड़ेगा।
बता दें कि 02 वर्ष पूर्व वर्ष 2022-23 में इस अमृत सरोवर की खुदाई के साथ सीढ़ी व रैंप का निर्माण कार्य कराया गया था लेकिन अतिक्रमण के चलते ग्रामीणों को टहलने के लिए अमृत सरोवर के चारों तरफ पथ नहीं बनाया जा सका। साथ ही अमृत सरोवर पर पौधरोपण व समर्सिबल की बोरिंग के काम मे भी बार-बार बाधा डाली गई। अतिक्रमणकारियों द्वारा उसे स्वयं की जमीन बताकर विकास कार्य को अवरुद्ध किया गया।
ग्राम प्रधान देवंती देवी ने बताया कि भीटे के सीमांकन एवं अतिक्रमण हटाने के लिए राजस्व विभाग को कई बार प्रार्थना पत्र दिया गया लेकिन कोई कारवाही नहीं हुई। अंत में मजबूर होकर तहसील दिवस के सम्पूर्ण समाधान दिवस में प्रार्थना पत्र देकर जिलाधिकारी को समस्या से अवगत कराया गया। निर्देश पर शुक्रवार को पहुंची राजस्व टीम व पुलिस टीम की उपस्थिति में सीमांकन का कार्य पूरा किया गया और अतिक्रमण को चिन्हित किया गया।
इस संबंध में मुहम्मदाबाद गोहना के उप जिलाधिकारी हेमंत कुमार चौधरी ने कहा कि अमृत सरोवर के भीटे का सीमांकन आज राजस्व टीम द्वारा किया गया है। मौके पर जो भी अतिक्रमण पाया गया है, उनपर कार्यवाही करते हुये उसे अतिक्रमण मुक्त कराया जायेगा।
Post a Comment