ट्रेन इंजन के चपेट में आने से युवक की हुई दर्दनाक मौत

ट्रेन इंजन के चपेट में आने से युवक की हुई दर्दनाक मौत

करहाँ (मऊ) : मुहम्मदाबाद गोहना रेलवे स्टेशन पर रात्रि लगभग सात बजे लाइट इंजन जो मऊ से चलकर आजमगढ़ के लिए जा रहा था, उसके चपेट में आने से एक कस्बे का होनहार युवक की मौत हो गई। मौत की सूचना पर अगल-बगल के एवं मृतक की युवक के परिजन रोते बिलखते रेलवे स्टेशन पर पहुंच गए। वहां पर मृतक के शव को छत विक्षत हालत में देखकर दहाड़े मारकर रोने लगे। यह युवक किसी कार्य से रेलवे स्टेशन पर पहुंचा था, इसी बीच मऊ की तरफ से लाइट इंजन के चपेट में आने से इसकी मौत हो गई।

मिली जानकारी के मुताबिक मृतक 25 वर्षीय धीरज कुमार गुप्ता पुत्र अरुण कुमार गुप्ता निवासी मुहम्मदाबाद गोहना कोतवाली के कबीराबाद जमालपुर रोडवेज का रहने वाला है। इस दर्दनाक घटना से पूरा रेलवे स्टेशन एवं मौके पर घटना की सूचना पर पहुंची रेलवे पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर छानबीन में जुट गई। इधर मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल  है। रेलवे पुलिस ने शव का पंचनामा करके अन्त्य परीक्षण के लिए भेज दिया

Post a Comment

Previous Post Next Post