चौथी पुण्यतिथि पर नम आँखों से याद किये गये स्व. अज़ीत सिंह


चौथी पुण्यतिथि पर नम आँखों से याद किये गये स्व. अज़ीत सिंह


करहाँ (मऊ) : मुहम्मदाबाद गोहना ब्लॉक के पूर्व ज्येष्ठ प्रमुख व वर्तमान ब्लॉक प्रमुख रानू सिंह के पति युवा आईकॉन रहे स्वर्गीय अज़ीत सिंह की चौथी पुण्यतिथि सोमवार को उनके देवसीपुर स्थित आवास पर मनाई गई। राजनीतिक दलों की सीमाओं से ऊपर उठकर हर जाति, वर्ग, मजहब व पार्टी के हजारों गणमान्य एवं सामान्य नागरिकों ने अपने चहेते प्रमुख स्वर्गीय अजीत सिंह को नम आँखों से याद किया। साथ ही श्रद्धांजलि सभा में पहुँचकर अपनी भावभीनी पुष्पांजलि अर्पित की। इस मौके पर हवन-पूजन के साथ ब्लॉक क्षेत्र के अनेक ग्रामप्रधानों एवं क्षेत्र पंचायत सदस्यों को अंगवस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।


बता दें कि मुहम्मदाबाद गोहना के पूर्व कद्दावर ज्येष्ठ प्रमुख व हर वर्ग में खासे लोकप्रिय रहे स्वर्गीय अजीत सिंह की चौथी पुण्यतिथि पर उनके आवास देवसीपुर में सोमवार को श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। इसमें उनके छोटे सुपुत्र युवान अजीत सिंह ने हवन-पूजन कराया। स्थानीय विकास खंड की वर्तमान ब्लॉक प्रमुख व उनकी पत्नी रानू सिंह ने मऊ भाजपा जिलाध्यक्ष नूपुर अग्रवाल ने अपने वरिष्ठ पदाधिकारियों सहित विभिन्न परिजनों के साथ स्व.अजीत सिंह के चित्र के समक्ष धूप-दीप, नैवेद्य, माल्यार्पण-पुष्पार्चन कर अश्रुपूरित नेत्रों से श्रद्धासुमन अर्पित किये। अनेक लोंगों ने प्रमुख जी के साथ का अपना संस्मरण सुनाया एवं उनके जीवन वृत्त पर प्रकाश डाला।


दलीय सीमाओं को तोड़ते हुए हर पार्टी एवं वर्ग से अनेक गणमान्य आगत अतिथियों ने भावभीनी पुष्पांजलि अर्पित किया। श्रद्धांजलि सभा का कुशल मंच संचालन कुँवर अज़ीत प्रताप सिंह ने तो धन्यवाद ज्ञापन प्रमुख रानू सिंह ने किया।


इस मौके पर दिग्गज समाजसेवी काटू सिंह, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष मुन्ना दूबे, डॉक्टर सीता राय, शैलेन्द्र त्रिपाठी, संतोष सिंह टिप्पू, पूर्व प्रमुख रामप्रकाश यादव, डॉक्टर आर.पी. सिंह, आलोक जायसवाल, यशवंत सिंह गप्पू, ब्लॉक प्रमुख जहनागांज रमेश कन्नौजिया, करहां के पूर्व जिला पंचायत सदस्य रविभूषण प्रताप सिंह व आशीष चौधरी, पूर्व महाप्रधान वलीदपुर वसी अहमद, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष विजय नारायण शर्मा, मिर्जापुर आजमगढ के प्रमुख बलवंत यादव, अविनाश जायसवाल डिंपू, हिंदू युवा वाहिनी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डाक्टर राकेश राय, हरिकृष्ण बरनवाल, मुकेश सिंह, पूर्व भाजपा जिला उपाध्यक्ष गनेश सिंह, रामविजय सिंह, मिथिलेश सिंह मामा, डॉक्टर उमेश सरोज, अतुल सिंह, रामसरन चौहान, ठाकुर प्रसाद सिंह, जिला पंचायत सदस्य जयभीम कुमार, शिक्षक नेता ओमप्रकाश सिंह, ब्रह्मानंद सिंह, संगीता द्विवेदी, उर्मिला पासी, उमा पांडेय, रवि पासी, पूनम सरोज, बसंत सिंह, प्रमोद यादव, सत्यप्रकाश, सुनील आदि प्रमुख रुप से मौजूद रहे।



Post a Comment

Previous Post Next Post