कोटेदारों के 110 ई-कांटों की की गई रिस्टम्पिंग
करहां (मऊ) : मुहम्मदाबाद गोहना तहसील परिसर में मंगलवार को जिला खाद्य पूर्ति अधिकारी के निर्देशों के क्रम में कोटेदारों के 110 कांटों की रिस्टम्पिंग की गई। कोटेदारों द्वारा उक्त कांटो से सही माप-तौल हेतु प्रति दो वर्ष ओर स्टंपिंग की जाती है।
चूंकि बिना नवीनीकरण के माप व तौल का काम भी खूब चल रहा है और विभिन्न ग्राहक घटतौली के शिकार हो रहे हैं। बाट-माप विज्ञान विभाग के नियमानुसार हर दो साल बाद बाट, तराजू व इलेक्ट्रॉनिक वेट मशीन वाले कांटे की जांच होती है। बाट पर मोहर लगती है तो इलेक्ट्रॉनिक कांटे पर जांच के बाद टैग व सील लगती है। तहसील मुख्यालय पर पूर्वाह्न बाट-माप विभाग वरिष्ठ निरीक्षक अवनीश पाठक के नेतृत्व में 110 कोटेदारों के ई-कांटों को टैग व रिस्टम्पिंग किया गया।
इस अवसर पर डिस्ट्रिक इंजीनियर संदीप मौर्य, तहसील इंजीनियर सुजीत कुमार, कांटा इंजीनियर सुनील यादव आदि लोगों सहित विभिन्न कोटेदार कांटे समेत उपस्थित रहे।
Post a Comment