ब्रह्मकुमारी शाखा में त्रिमूर्ति शिवजयंती समारोह संपन्न

ब्रह्मकुमारी शाखा में त्रिमूर्ति शिवजयंती समारोह संपन्न

करहां (मऊ) : मुहम्मदाबाद गोहना कस्बा स्थित मोहल्ला शेखवाडा में ब्रह्मकुमारी शाखा परिसर में रविवार को शिवरात्रि के अवसर पर त्रिमूर्ति शिव जयंती समारोह का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि तहसीलदार आलोक रंजन सिंह ने झंडारोहण कर कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत की। उन्होंने आध्यात्मिक ज्ञान और राजयोग को आत्मसात कर जीवन खुशहाल बनाने की जरूरत बताई। इस दौरान संस्था द्वारा बाल रोग विशेषज्ञ डाक्टर सुमंत गुप्ता के नेतृत्व में पौधारोपण कराया गया।

ब्रह्माकुमारी संस्था में आयोजित कार्यक्रम में तहसीलदार आलोक रंजन सिंह ने कहा कि आध्यात्मिक ज्ञान और राजयोग हमारे जीवन का अभिन्न अंग है। इसको आत्मसात कर जीवन को खुशहाल बनाने की कला जानने की आवश्यकता है। उन्होंने लोगों का जीवन सुधारने और सतमार्ग पर ले जाने के लिए संस्था के प्रयासों की सराहना किया।

कार्यक्रम की मुख्य वक्ता क्षेत्रीय मुख्यालय सारनाथ से आई तापोषी दीदी ने कहा कि परमात्मा के यादगार पल शिवरात्रि के पावन अवसर पर हम सभी अपने अंदर के विकारों और बुराइयों को दान कर सच्ची शिवरात्रि मनायें, यही कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है। क्षेत्रीय प्रबंधक राजयोगी बीके दीपेंद्र ने कहा कि परमात्मा पथ पर चलकर श्रेष्ठ भाग्य बनाने का समय चल रहा है। स्थानीय शाखा प्रभारी राज योगिनी बीके गोमा दीदी ने कहा कि हमारी कामना है कि सभी का जीवन दिव्य और सुख शांति से बीते। उपस्थित लोंगो ने संस्था परिसर में पौधारोपण किया।

इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्षा इंदू देवी, प्रतिनिधि दीपक गुप्ता डायमंड, सेक्रेड हार्ट स्कूल के प्रबंधक हरिकृष्ण बरनवाल, प्रधानाचार्या डाक्टर किरण कृष्ण बरनवाल, शशांक त्रिपाठी, ईश्वरदयाल सेठ, अरविंद गुप्ता, मंजू सिंह, सुधीर, भागवत यादव, प्रशांत, सरोज आदि उपस्थित रहे। संचालन बहन पूजा ने किया।



Post a Comment

Previous Post Next Post