माहपुर में केंद्रीय टीम ने किया निरीक्षण, दिये जरुरी निर्देश

माहपुर में केंद्रीय टीम ने किया निरीक्षण, दिये जरुरी निर्देश

करहाँ (मऊ) : मुहम्मदाबाद गोहना ब्लॉक अंतर्गत माहपुर गांव में रविवार को केंद्रीय टीम द्वारा जलजीवन मिशन की पानी टंकी, पाईपलाईन, जलापूर्ति, स्वच्छता व गुणवत्ता सहित पंचायत भवन, सामुदायिक शौचालय, आरआरसी सेंटर, अन्नपूर्णा खाद्यान्न भंडार सहित विभिन्न कार्यों का निरीक्षण किया गया। जल जीवन मिशन अंतर्गत संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों को स्वच्छ जल की निर्वाध रूप से आपूर्ति सुनिश्चित करने हेतु जरुरी दिशा निर्देश दिया।

माहपुर, गद्दोपुर, गढ़वा एवं परवा राजस्व गांवों के ग्रामीणों की स्वच्छ जल की आपूर्ति को परखा एवं उसकी गुणवत्ता का निरीक्षण किया। पंचायत भवन में उपस्थित ग्रामीणों की समस्याओं को सुनते हुए संबंधित विभाग के अधिकारियों को समस्या के त्वरित समाधान का निर्देश दिया। ग्रामीणों ने गद्दोपुर सहित कुछ अन्य हिस्सों में पानी नहीं पहुंचने की शिकायत की। इसपर अधिकारियों ने मौके पर जाकर पाइपलाइन का निरीक्षण किया एवं तकनीकी खामियां तलाशने की कोशिश की।

केंद्रीय टीम के साथ जल निगम के एक्सियन रामदयाल, डीसी स्वच्छ भारत मिशन विवेक शुक्ला, ए ई जल निगम सहित ग्राम प्रधान जगदीश चौहान, सचिव वीरेंद्र प्रसाद, लेखपाल मदन राम, मोहम्मद आरिफ खां, राजकुमार चौहान, ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह, दुर्ग विजय राजभर, संतोष सिंह मिंटू, सेवक चौहान, मुन्नू खां, मटरू यादव, रूपेश पण्डेय एडवोकेट, पिंटू शर्मा, अरविंद चौहान, विधिचन्द्र चौहान आदि सैकड़ो ग्रामवासी मौजूद रहे।



Post a Comment

Previous Post Next Post