जाम एवं जलजमाव से क्षेत्रवासी परेशान

जाम एवं जलजमाव से क्षेत्रवासी परेशान

करहाँ (मऊ) : एफडीआर तकनीकि द्वारा करहां से तिलसवां तक बनी नवनिर्मित सड़क की चौड़ाई स्थानीय बाजार में कम है। इसके कारण हमेशा जाम के झाम से क्षेत्रवासी परेशान है। इसके अलावा किनारे नई नाली का निर्माण भी अभी तक नहीं हुआ, जिससे आसपास के घरों का पानी जमा होने से परेशानी हो रही है। जोगियाने मुहल्ले में गंदे पानी के जलजमाव से दुर्गंध व संक्रामक बीमारियों का खतरा बना रहता है। मुहल्लेवासियों ने संबंधित विभाग से सड़क की चौड़ाई बढ़ाने एवं नाली निर्माण कराये जाने की मांग की है।

गौरतलब हो कि करहां-जहानागंज मार्ग 6 माह पूर्व एफडीआर तकनीकि से बनकर तैयार हुआ है। 5.5 मीटर चौड़ी इस सड़क में लग्गूपुर, ओटनी व करहां बाजार में आरसीसी ढलाई द्वारा बनी है, लेकिन बिना किसी वाजिब कारणों के करहां बाजार में इसकी चौड़ाई 3.5 मीटर रखी गयी। इससे दो गाड़ियां एक साथ पार नहीं हो रही। क्षेत्रवासियों की मांग पर 200 मीटर आरसीसी मार्ग की चौड़ाई बढ़ाई तो गयी लेकिन 200 मीटर के करीब अभी बाकी है। इससे प्रायः गाड़िया उतर जा रही है और आयेदिन जाम लग रहा है।

वहीं सड़क किनारे नाली निर्माण भी इस कार्ययोजना में शामिल है। इसके बावजूद अभी नाली नहीं बनाई गई। सड़क ऊंची होने व नाली नहीं बनने से आसपास के घरों का गंदा पानी जमा हो रहा है। गंदे पानी के जलजमाव से मुहल्लेवासियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

क्षेत्रवासी विष्णुकांत श्रीवास्तव, दयाप्रकाश तोमर, अरुण जायसवाल, जितेंद्र सिंह, अजय यादव, प्रदीप चौहान, इसरार अहमद, अरविंद तिवारी, अनिल गोंड़, जयप्रकाश यादव आदि ने सड़क की चौड़ाई बढ़ाकर नाली निर्माण किये जाने की अपील की है।

Post a Comment

Previous Post Next Post