दिल्ली व मिल्कीपुर में भाजपा की प्रचंड जीत पर खुशी की लहर
दिल्ली व मिल्कीपुर में भाजपा की प्रचंड जीत पर खुशी की लहर
◆भाजपा कार्यकर्ताओं ने मिठाई खिलाकर जताया हर्ष
◆मुहम्मदाबाद गोहना, सुरहुरपुर, करहां व देवसीपुर में मनाया जीत का जश्न
करहाँ (मऊ) : दिल्ली विधानसभा एवं मिल्कीपुर उपचुनाव में भाजपा की प्रचंड जीत पर कार्यकर्ताओं में हर्ष व्याप्त है। शनिवार अपराह्न व रविवार पूर्वाह्न मुहम्मदाबाद गोहना शहीद चौराहा, सुरहुरपुर व करहाँ स्थित भाजपा के कैंप कार्यालय तथा देवसीपुर स्थित ब्लाक प्रमुख आवास पर डाक्टर उमेश सरोज, पूनम सरोज, रानू सिंह व रविभूषण प्रताप सिंह के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया गया।
शनिवार सुबह शुरु हुई विधानसभा चुनावों की मतगणना में प्रारंभ से ही भाजपा ने जो बढ़त बनाई वह लगातार जारी रही। जैसे-जैसे प्रचंड जीत की सुगंध लगी वैसे-वैसे कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ने लगे। ढोल-नगाड़ों पर नाचते-गाते कार्यकर्ताओं ने पटाखे जलाये एवं एक दूसरे का मुंह मीठा कराया।
इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष जनार्दन शर्मा, भूपेंद्र सिंह सहित रामसरन चौहान, प्रद्युम्न प्रताप, ओमकार सिंह मुन्ना, लालजी वर्मा, छोटू प्रसाद, आशीष चौधरी, अंकित सरोज, हरिशंकर चौहान, राहुल सिंह, चंद्रकांत तिवारी, रितिक सिंह, सुरेश दूबे, अनिल सिंह, गुल्लू विश्वकर्मा सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Post a Comment