स्व.नरेंद्र बहादुर सिंह की पुण्यतिथि पर वृद्धाश्रम में बांटा गया कम्बल, फल व मीठा

स्व.नरेंद्र बहादुर सिंह की पुण्यतिथि पर वृद्धाश्रम में बांटा गया कम्बल, फल व मीठा

करहाँ (मऊ) : मुहम्मदाबाद गोहना कस्बे के जमीन बरामदपुर मोहल्ला स्थित वृद्धाश्रम में रविवार को जिला पंचायत मऊ के अवर अभियंता निर्भय प्रताप सिंह के पूज्य पिता स्व. नरेंद्र बहादुर सिंह की तृतीय पुण्यतिथि पर कम्बल व फल वितरित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष मनोज राय ने स्व. नरेंद्र बहादुर सिंह के चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित कर वृद्धजनों को कम्बल प्रदान किया एवं अनाथालय के बच्चों को फल व मिठाई बांटी।

इस अवसर पर अवर अभियंता निर्भय प्रताप सिंह, वीरेंद्र सिंह, नितेश सिंह, दीपक कुमार, जिला पंचायत सदस्य जयभीम कुमार, रामदरश यादव व रवि पासी, प्रबंधक लछिराम प्रसाद, दयानंद सिंह, लालचंद, बबलू यादव, सुभाष यदुवंशी, रोहित कुमार, सुजीत कुमार सिंह, सर्वेश राय, रमेश सिंह, पंकज भारती, पवन कुमार, सुनील राय, बिन्नू राय, प्रेम प्रकाश राय सहित सैकड़ों अनाथ बच्चे व वृद्धजन मौजूद रहे।



Post a Comment

Previous Post Next Post