बच्चों ने प्रस्तुत की शिव विवाह की मनमोहक झांकी
◆शिव-पार्वती का रूप धर फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में लिया हिस्सा
◆कंपोजिट विद्यालय माहपुर में निकली शिव-बारात
करहां (मऊ) : शिक्षा क्षेत्र मुहम्मदाबाद गोहना के कंपोजिट विद्यालय माहपुर में शिवरात्रि की पूर्व संध्या पर मंगलवार को शिव बारात व शिव विवाह की मनमोहन झांकी प्रस्तुत की गई। बच्चों ने शिव-पार्वती का प्रतीकात्मक रुप धारण कर फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया एवं वाहवाही लूटी।
छात्र आतिफ, जीनत, हलीमा, आसिफ़, दीक्षा, अर्शिया, प्रियंका, शिल्पा, सानिया, शबनम, संजना, विवेकानंद, कृति व चांदनी आदि छात्र-छात्राओं ने कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर प्रतिभाग किया। इस दौरान विद्यालय के प्रधानाध्यापक प्रेम शंकर तिवारी ने सभी बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की और सभी के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया। साथ ही शिव एवं शक्ति के महात्म्य का विवरण सुनाया। कहा कि शक्ति के बिना शिव का अस्तित्व अधूरा माना जाता है। शिवरात्रि शिव-पार्वती के विवाहोत्सव के रुप में मनाया जाता है।
इस अवसर पर राजीव मौर्य, नीलम दूबे, अभिषेक सरोज, प्रियंका राय, रामा राम, नीलिमा यादव, गौतम विश्वकर्मा सहित सैकड़ों छात्र-छात्रायें व अभिभावकगण उपस्थित रहे।
Post a Comment