खाई में गिरा अनियंत्रित ट्रैक्टर, बाल-बाल बचा चालक

खाई में गिरा अनियंत्रित ट्रैक्टर, बाल-बाल बचा चालक


करहाँ (मऊ) : मुहम्मदाबाद गोहना कोतवाली के सद्धोपुर गांव के समीप करहां-जहानागंज मार्ग पर रविवार की शाम करीब 05:30 बजे एक अनियंत्रित ट्रैक्टर खाई में जा गिरा। इससे ट्रैक्टर क्षतिग्रस्त हो गया। चालक ने कूदकर अपनी जान बचाई जिससे वह बाल-बाल बच गया। उसे मामूली चोटें आई हैं।

पड़ोसी जनपद आजमगढ़ के जहानागंज थाना क्षेत्र के कारीसाथ गांव निवासी प्रेमशंकर यादव का आयशर-333 ट्रैक्टर उनके ईंट भट्ठे से मालव गांव के एक ईंट भट्ठे पर आ रहा था। जब वह सद्धोपुर गांव के पास स्थित पुलिया के पास पहुंचा तो एकाएक एक मुड़े वाहन को बचाने में अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा।

इसकी वजह से स्टेयरिग, टायर, रिंग व आयल पाइप फट गया। देखते ही देखते वहां लोंगों की भीड़ लग गयी। संयोग अच्छा रहा कि 35 वर्षीय चालक छोटू के साथ कोई अप्रिय हादसा नहीं हुआ और वह बाल-बाल बच गया। जेसीबी द्वारा ट्रैक्टर निकाला गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post