बंदरों व बेसहारा पशुओं से रवि की फसलें बर्बाद
करहाँ (मऊ) : मुहम्मदाबाद गोहना ब्लाक के करहां क्षेत्र के दर्जन भर गांवों में बंदरों व बेसहारा पशुओं का उपद्रव बहुत अधिक बढ़ गया है। वर्तमान में बढ़ रही रवि की फसलें इनकी वजह से बर्बाद हो रही हैं, लेकिन समस्या का कोई समाधान नहीं हो पा रहा है।
उक्त दोनों की अधिक संख्या की वजह से किसानों को कोई उपाय नहीं सूझ रहा है। एक तो दिन-रात वह लोग सिचाई करके फसलें बढ़ाने का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन उक्त फसलों को बर्बाद करने में वे कोई कसर नहीं छोड़ रहे। फसल तो दूर करहां क्षेत्र के विभिन्न गांवों में बाग-बागवानी भी बंदरों की वजह से प्रभावित है।
Post a Comment