अज्ञात कारणों से गोदाम में लगी भीषण आग
करहाँ (मऊ) : मुहम्मदाबाद गोहना नगर पंचायत के गांधीनगर मोहल्ले में अलसुबह 5 से 6 बजे के बीच एक व्यवसायी के गोदाम में अज्ञात कारणों से भीषण आग लग गयी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस, फायर बिग्रेड एवं नगर पंचायत कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। 48 दिनों के अंदर इस गोदाम में दूसरी बार आग लगने की घटना से सभी लोग हैरान हैं।
गौरतलब हो कि दिसंबर माह में भी नगर पंचायत निवासी सैयाम खां के इसी माल गोदाम में भीषण आग लगी थी। उसे काबू पाने के लिए भारी मशक्कत हुई थी। यहां तक कि गोदाम की दीवाल भी जेसीबी से तोड़नी पड़ी थी। अभी पिछली आगजनी के कारणों का खुलासा हो ही नहीं पाया था कि शनिवार अलसुबह फिर आगजनी की घटना से कस्बावासी दहल गये। आसपास बसे घरवालों में भी डर का आलम देखने को मिला।
सूचना पाते ही मौके पर कस्बा पुलिस चौकी व कोतवाली पुलिस पहुँची। फायर बिग्रेड की तीन गाड़ियों ने नगर पंचायत से लाये गये पानी के टैंकरों से लिफ्ट द्वारा आग पर काबू पाने का प्रयास किया। व्यवसायी सैयाम खां ने बताया कि गोदाम में कोई नहीं था और न ही बिजली का कोई कनेक्शन ही है। सुबह नमाज पढ़ने उठी उनकी पत्नी ने गोदाम से धुँआ निकलते देख व्यवसायी को सूचित किया। आग में जलने से हुये नुकसान का अनुमान लगाने में व्यवसायी असमर्थ दिखे।
Post a Comment