Top News

191 मरीजों का किया गया निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण

191 मरीजों का किया गया निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण


करहां (मऊ) : मुहम्मदाबाद गोहना ब्लाक के शमशाबाद स्थित आर.ए.एफ. महिला पीजी कालेज में शनिवार को निश्शुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाया गया। आर.ए.एफ. मल्टीस्पेशलटी हास्पिटल मुहम्मदाबाद गोहना के सौजन्य से लगाये गये इस निश्शुल्क स्वास्थ्य शिविर में 191 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर जांच की गई एवं समुचित परामर्श दिया गया। साथ ही आवश्यकतानुसार मुफ्त दवा भी वितरित की गई।

चिकित्सा शिविर में हृदय रोग विशेषज्ञ एमडी मेडिसिन डाक्टर ए.सी. चौहान एवं स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डाक्टर शगूफा परवीन ने सुबह से शाम तक बड़ी संख्या में जुटे स्त्री-पुरुष, वृद्ध-बालक व कालेज की मरीज छात्राओं का तन्मयता से परीक्षण कर परामर्श व दवायें प्रदान की। अस्पताल के संचालक रामाश्रय सिंह ने बताया कि शिविर में प्रमुख रुप से सर्दी, खांसी, बुखार, शुगर, बीपी, थायराइड, कब्ज, दमा, निमोनिया, एलर्जी, जोड़ दर्द, अनियमित माहवारी, एनीमिया, माइग्रेन व चर्म रोगों से संबंधित 191 मरीज आये।

इस अवसर पर डाक्टर पंकज सिंह, उत्कर्ष जायसवाल, नीरज तोमर, संजीव सिंह बबलू, मंदीप कुमार, शिवम सिंह,  रिजवान, संजना, लोकेश, ज्योति, आलोक आदि स्वास्थ्यकर्मी उपस्थित रहे।


Post a Comment

Previous Post Next Post