Top News

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर 36 महिला अभिभावक सम्मानित

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर 36 महिला अभिभावक सम्मानित

करहां (मऊ) : शिक्षा क्षेत्र मुहम्मदाबाद गोहना के कंपोजिट विद्यालय माहपुर में शनिवार को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर 36 महिला अभिभावकों को 'मोस्ट केयरिंग मदर एवार्ड' से सम्मानित किया गया। यह सम्मान उनके पाल्य छात्र-छात्राओं की शत-प्रतिशत उपास्थिति, यूनिफार्म की स्वच्छता एवं बेहतर शैक्षणिक गतिविधियों के आधार पर प्रदान किया गया। इस सम्मान से बच्चों एवं उनके महिला अभिभावकों में काफी उत्साह देखा गया।

प्रधानाध्यापक प्रेमशंकर तिवारी एवं सहायक अध्यापक राजीव मौर्य ने गुड़िया देवी, बेगम, नाजरीन, अनिता देवी, पूनम, नसीबुन, हेना, सविता, सरिता, करिश्मा व यासमीन सहित 36 महिला अभिभावकों को इस सम्मान से नवाजा एवं इसके माध्यम से अन्य बच्चों एवं अभिभावकों को प्रेरित किया।

इस अवसर पर विद्यालय में कक्षा 08 की 04 बेटियों ने बड़े होकर चिकित्सक बन सेवा करने का संकल्प लिया। इसमें अर्शिया, शिल्पा, दीक्षा व नेहा शामिल रही। इस दौरान रामा राम, प्रियंका राय सहित सैकड़ों अभिभावक व विद्यार्थीगण उपस्थित रहे।



Post a Comment

Previous Post Next Post