टड़वा में तेज रफ्तार ट्रेलर-डंफर पलटा, चालक घायल
करहां (मऊ) : मुहम्मदाबाद गोहना कोतवाली थानांतर्गत भैंसहा चट्टी के पास ग्राम टड़वा गांव की सीमा में सोमवार करीब रात 09 बजे अनियंत्रित ट्रेलर डंफर पलट गया। इसमे इसका चालक बुरी तरह घायल हो गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल चालक को एम्बुलेंस से अस्पताल भेजवाया। उक्त डंफर तेज गति से चिरैयाकोट की तरफ से मुहम्मदाबाद गोहना की तरफ जा रहा था।
बता दें कि रात 09 बजे के करीब चिरैयाकोट की तरफ से मुहम्मदाबाद गोहना की तरफ एक बेहद तेज रफ्तार से डंफर धूल उड़ाता हुआ भैंसहा चट्टी को क्रॉस किया। अभी स्थानीय लोग इसके रफ्तार की चर्चा कर ही रहे थे कि चंद समय में तेज आवाज के साथ यह पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के पुराने प्लांट वाले गेट स्थान के पास पलट गया।
धड़ाम की तेज आवाज सुनकर स्थानीय लोग दौड़े एवं घायल पड़े चालक को देखकर पुलिस को सूचित किया। पुलिस तत्काल मौके पर पहुंचकर घायल चालक को निकालकर इलाज हेतु अस्पताल भेजवाया।
Post a Comment