दरौरा कोटेदार के निधन पर शोक

दरौरा कोटेदार के निधन पर शोक

करहां (मऊ) : मुहम्मदाबाद गोहना विकास खंड के दरौरा गांव के कोटेदार व पूर्व ग्रामप्रधान प्रत्याशी रहे 66 वर्षीय कपिलदेव राम का मंगलवार सायंकाल निधन हो गया। वे कुछ महीने से अस्वस्थ चल रहे थे। निधन की सूचना मिलते ही गांव में मातम छा गया। और उनके परिजनों में कोहराम मच गया।

बता दें कि कपिलदेव राम गांव के पढ़े लिखे सम्मानित व्यक्ति रहे। उनका गवई राजनीति में काफी दखल रहा। उन्होंने अपने पीछे पत्नी सहित चार बेटो व दो बेटियों का भरा-पूरा परिवार छोड़ गये हैं। उनका अंतिम संस्कार बुधवार को किया जायेगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post