पत्रकार की हत्या पर शोक, कड़ी कार्यवाही की उठी मांग करहां, मऊ। श्रमजीवी पत्रकार यूनियन तहसील इकाई मुहम्मदाबाद गोहना की एक शोकसभा अध्यक्ष संजय राय की अध्यक्षता में उनके निज निवास गांधीनगर में हुई। बैठक में सीतापुर जनपद के महोली तहसील में दैनिक जागरण के निडर एवं साहसी पत्रकार राघवेंद्र वाजपेयी की दिनदहाड़े गोली मारकर की गई हत्या पर रोष प्रकट करते हुए शोक जताया गया। साथ ही निर्भीक पत्रकार के हत्यारों पर कड़ी कार्यवाही की मांग की गई। इसके अलावा प्रदर्शन कर मुहम्मदाबाद गोहना एसडीएम को ज्ञापन देने का निर्णय लिया गया। बैठक को संबोधित करते हुए श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के तहसील अध्यक्ष संजय राय ने कहा कि इस दुर्दांत घटना से देश भर के पत्रकारों में रोष है। घटना के चार दिन बीत जाने के बावजूद अपराधी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं। जिससे पत्रकारों के बीच असुरक्षा की भावना बढ़ रही है। संरक्षक संजय तिवारी ने प्रदेश में लगातार बढ़ रही पत्रकारों पर हमलों की घटनाओं पर गहरी चिंता व्यक्त की। उन्होंने प्रदेश सरकार से पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने की मांग की, ताकि पत्रकार अपनी कलम को निडरतापूर्वक चला सकें। बैठक में आम सहमति बनी कि प्रशासन और पुलिस की उदासीनता एवं संदेहास्पद कार्यशैली इस प्रकार की घटनाओं को बढ़ावा दे रही है। प्रदेश स्तर पर इस मामले की उच्च स्तरीय जांच कर दोषी अधिकारियों एवं कर्मचारियों पर भी सख्त कार्रवाई की मांग की गई। यूनियन के पदाधिकारियों ने कहा कि अगर जल्द से जल्द दोषियों पर सख्त कार्रवाई नहीं हुई तो विभिन्न पत्रकार संगठन पूरे प्रदेश में बड़ा आंदोलन करने को मजबूर होंगे।प्रदेश सरकार से मांग की गई कि वह इस मामले को गम्भीरता से लेकर तत्काल ठोस कदम उठाए। इस अवसर पर श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के महामंत्री अनवार अहमद, अली इमदाद ज़ैदी, उपाध्यक्ष विष्णुकांत श्रीवास्तव, सतीश कुमार पांडेय, लल्लन प्रसाद, मंत्री शाह आलम, अर्जुन राम, संगठन मंत्री मोनू भारती, वसीम अहमद, कोषाध्यक्ष मोहम्मद शाहिद, इनामुलहक, ऑडिटर एखलाक अहमद सहित कौशल कुमार, रामप्रवेश, उपेंद्र कुमार, सद्दाम हाशमी, आसिफ अहमद, कंचन सिंह, अबूबकर खां आदि मौजूद रहे।

पत्रकार की हत्या पर शोक, कड़ी कार्यवाही की उठी मांग

करहां, मऊ। श्रमजीवी पत्रकार यूनियन तहसील इकाई मुहम्मदाबाद गोहना की एक शोकसभा अध्यक्ष संजय राय की अध्यक्षता में उनके निज निवास गांधीनगर में हुई। बैठक में सीतापुर जनपद के महोली तहसील में दैनिक जागरण के निडर एवं साहसी पत्रकार राघवेंद्र वाजपेयी की दिनदहाड़े गोली मारकर की गई हत्या पर रोष प्रकट करते हुए शोक जताया गया। साथ ही निर्भीक पत्रकार के हत्यारों पर कड़ी कार्यवाही की मांग की गई। इसके अलावा प्रदर्शन कर मुहम्मदाबाद गोहना एसडीएम को ज्ञापन देने का निर्णय लिया गया।

बैठक को संबोधित करते हुए श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के तहसील अध्यक्ष संजय राय ने कहा कि इस दुर्दांत घटना से देश भर के पत्रकारों में रोष है। घटना के चार दिन बीत जाने के बावजूद अपराधी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं। जिससे पत्रकारों के बीच असुरक्षा की भावना बढ़ रही है।

संरक्षक संजय तिवारी ने प्रदेश में लगातार बढ़ रही पत्रकारों पर हमलों की घटनाओं पर गहरी चिंता व्यक्त की। उन्होंने प्रदेश सरकार से पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने की मांग की, ताकि पत्रकार अपनी कलम को निडरतापूर्वक चला सकें। बैठक में आम सहमति बनी कि प्रशासन और पुलिस की उदासीनता एवं संदेहास्पद कार्यशैली इस प्रकार की घटनाओं को बढ़ावा दे रही है। प्रदेश स्तर पर इस मामले की उच्च स्तरीय जांच कर दोषी अधिकारियों एवं कर्मचारियों पर भी सख्त कार्रवाई की मांग की गई। यूनियन के पदाधिकारियों ने कहा कि अगर जल्द से जल्द दोषियों पर सख्त कार्रवाई नहीं हुई तो विभिन्न पत्रकार संगठन पूरे प्रदेश में बड़ा आंदोलन करने को मजबूर होंगे।प्रदेश सरकार से मांग की गई कि वह इस मामले को गम्भीरता से लेकर तत्काल ठोस कदम उठाए।

इस अवसर पर श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के महामंत्री अनवार अहमद, अली इमदाद ज़ैदी, उपाध्यक्ष विष्णुकांत श्रीवास्तव, सतीश कुमार पांडेय, लल्लन प्रसाद, मंत्री शाह आलम, अर्जुन राम, संगठन मंत्री मोनू भारती, वसीम अहमद, कोषाध्यक्ष मोहम्मद शाहिद, इनामुलहक, ऑडिटर एखलाक अहमद, मीडिया प्रभारी तारकेश्वर सिंह अजीत सहित कौशल कुमार, रामप्रवेश, उपेंद्र कुमार, सद्दाम हाशमी, आसिफ अहमद, कंचन सिंह, अबूबकर खां आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post