वरिष्ठ डायट प्रवक्ता ने बच्चों के घर-घर पहुंच किया संपर्क
◆90 छात्र-छात्राओं को प्रदान किया शैक्षिक किट
◆24 मार्च से परिषदीय विद्यालयों की परीक्षा हेतु दिये टिप्स
करहां (मऊ) : जनपद में बेसिक शिक्षा विभाग के वरिष्ठ डायट प्रवक्ता व पीसीएस अधिकारी जावेद आलम रविवार को अवकाश के दिन रमजान रहते हुये भी शिक्षा क्षेत्र मुहम्मदाबाद गोहना के माहपुर गांव पहुंचे। उन्होंने कंपोजिट विद्यालय माहपुर के बच्चों से डोर टू डोर जाकर संपर्क किया एवं 90 से अधिक छात्र-छात्राओं को शिक्षण सामग्रियों से संबंधित किट प्रदान किया। साथ ही परिषदीय विद्यालयों की आगामी 24 मार्च से होने वाली परीक्षाओं के संबंध में गुर दिये एवं उनका उत्साहवर्धन किया।
सोशल मीडिया के बड़े हस्ताक्षर व मऊ डायट में वरिष्ठ प्रवक्ता पद पर रहते हुये जावेद आलम हमेशा बच्चों के लिए समय निकालते रहते हैं। रोजा रखने और अवकाश होने के बावजूद वे अचानक छात्र-छात्राओं के बीच पहुंचे। माहपुर कंपोजिट विद्यालय के प्रधानाध्यापक प्रेमशंकर तिवारी व सहायक अध्यापक राजीव मौर्य के साथ घर-घर जाकर संपर्क किया। बच्चों के साथ उनके अभिभावकों से भी बातचीत की। उन्होंने बच्चों की शिक्षा, दिनचर्या, संस्कार, विद्यालय में उपास्थिति और आगामी परीक्षा की उनकी तैयारी परखी। बताया कि वे हर समय बच्चों को बेहतर बनाने के लिए तैयार हैं।
उन्होंने अपने हाथों से विभिन्न छात्र-छात्राओं को पैड, कलम, स्केच, दफ़्ती, कलर, पेंसिल, रबड़, कटर आदि से संबंधित किट वितरित की। इस दौरान ग्रामप्रधान जगदीश चौहान ने ऐसे ऊर्जावान शिक्षा अधिकारी के कार्यों की सराहना करते हुए उनके प्रति आभार व्यक्त किया।
Post a Comment