Top News

जावेद आलम ने बच्चों को बांटी शैक्षिक सामग्री, बढ़ाया हौसला

जावेद आलम ने बच्चों को बांटी शैक्षिक सामग्री, बढ़ाया हौसला

करहां (मऊ) : मुहम्मदाबाद गोहना ब्लॉक के माहपुर कम्पोजिट विद्यालय के अध्ययनरत विद्यार्थियों से रविवार को छुट्टी के दिन रमजान रखते हुए भी जिले के वरिष्ठ डायट प्रवक्ता व सोशल मीडिया के सुप्रसिद्ध हस्ताक्षर जावेद आलम मिलने आये। उन्होंने माहपुर की विभिन्न बस्तियों में जाकर बच्चों को शिक्षण सामग्री बांटी और आगामी परीक्षा के मद्देनजर उनका हौसला बढ़ाया। उन्होंने बच्चों के अभिभावकों से बात की और बच्चों की समस्याओं को जाना। बच्चों को परीक्षा में अच्छे अंक लाने के लिए प्रेरित किया और टिप्स बताया।

बता दें कि छुट्टी और रमजान के बावजूद पीसीएस अधिकारी जावेद आलम ने डोर टू डोर जाकर बच्चों को पैड, दफ़्ती, कलम, स्केज़ पेन, कलर, पेंसिल, रबड़, कटर आदि स्टेशनरी के सामानों का वितरण किया। यूपी बोर्ड परीक्षा में ड्यूटी और ऑफिसियल कार्य के कारण छुट्टी ना मिलने पर रविवार के दिन गाँव मे घूम घूम कर जरूरत मंद बच्चों से समय निकालकर मिले। रोजा रखते हुए भी पूरे गाँव में घूम घूम कर बच्चों को सामग्री बांटी।

जावेद आलम ने बेसिक शिक्षा विभाग की आगामी 24 मार्च से होने वाली परीक्षा के मद्देनजर सकारात्मक बात की। बच्चों का बेहतर परिणाम कैसे आये इस संदर्भ में टिप्स दिया। उन्होंने बच्चों और अभिभावकों के साथ परीक्षा पर चर्चा की। बताया कि जरूरतमंद बच्चों को पढ़ाई के लिए हर सम्भव मदद करेंगे। साथ ही मेधावी छात्रों को हरसंभव मदद की जाएगी।

इस दौरान प्रधानाध्यापक प्रेमशंकर तिवारी, सहायक अध्यापक राजीव मौर्य व गाँव के ग्राम प्रधान जगदीश चौहान ने उनके कार्य की सराहना की। गांव के विभिन्न अभिभावकों ने भी उनके प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया और कहा कि ऐसा ऊर्जावान शिक्षा अधिकारी उन्होंने अपने जीवन काल मे पहली बार देखा है। जो सरकारी स्कूल के बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए इतना कुछ करते हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post