प्रोजेक्टर और जनरेटर के माध्यम से दिखाया गया सजीव प्रसारण
करहाँ, मऊ। प्रा. वि. सौसरवा ब्लाक- मुहम्मदाबाद गोहना मऊ के स्मार्ट क्लास में प्रोजेक्टर के माध्यम से चन्द्रयान-3 की लैंडिंग विद्यालय के बच्चों सहित अन्य लोगों को भी दिखलाई गई। बच्चों की उत्सुकता अंत तक बनी हुई थी। प्राकृतिक रहस्यों में बच्चों सहित अन्य लोग भी खोये नजर आये।विद्यालय के द्वारा सजीव प्रसारण दिखाने के लिए प्रोजेक्टर, जेनरेटर आदि की व्यवस्था की गई थी।
इस अवसर पर राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित शिक्षक और प्रधानाध्यापक रामनिवास मौर्य, अध्यापकगण ज्योतीन्द्र पति पाण्डेय, शगुफ़्ता यास्मीन, शिवदान चौहान, आशीष गुप्ता, सरस्वती देवी, लालमती देवी आदि सहित बड़ी संख्या में बच्चे उपस्थित रहे। बिजली कटौती के चलते प्रसारण देखने में बच्चों को काफी परेशानी हो रही थी।
Post a Comment