चन्द्रयान-3 के चन्द्रमा पर लैंडिंग के समय बच्चों ने लगाए भारत माता की जय के नारे

चन्द्रयान-3 के चन्द्रमा पर लैंडिंग के समय बच्चों ने लगाए भारत माता की जय के नारे



करहाँ (मऊ) : शासन के निर्देशों के अनुपालन के क्रम में मुहम्मदाबाद गोहना शिक्षा क्षेत्र के विभिन्न प्राथमिक, कम्पोजिट और उच्च प्राथमिक विद्यालयों में चंद्रयान-3 की लैंडिंग का सजीव प्रसारण छात्रों को दिखाया गया। इस दौरान विभिन्न विद्यालयों में मौजूद सैकड़ो छात्रों ने चन्द्रयान-3 के चंद्रमा पर लैंडिंग करते ही खुशी से उछल पड़े और भारत माता की जय के जयकारे लगाने लगे।

करहाँ परिक्षेत्र के सुरहुरपुर, नगरीपार, मालव, सौसरवाँ, माहपुर, शमशाबाद, सुल्तानीपुर सहित अनेक परिषदीय विद्यालयों के छात्रों की उत्सुकता इस बात की विशेष थी कि आखिर हमारा चंद्रयान-3 चंद्रमा पर कैसे पहुँचेगा और इसकी क्या प्रक्रिया है। इसी क्रम में प्राथमिक विद्यालय मालव, उच्च प्राथमिक विद्यालय सुरहूरपुर, प्राथमिक विद्यालय नगरीपार, प्राथमिक विद्यालय सौसरवाँ, कंपोजिट विद्यालय माहपुर, प्राथमिक विद्यालय शमशाबाद भाग-एक और दो पर प्रधानाध्यापकगण और समस्त अध्यापकों की मौजूदगी में चंद्रयान की लैंडिंग का सजीव प्रसारण दिखाया गया। हालांकि कुछ विद्यालयों में बिजली व्यवस्था ठीक न होने से जनरेटर  की व्यवस्था की गई थी। कहीं-कहीं नेटवर्क की कमजोरी में भी सीधा प्रसारण दिखाने का पूरा प्रयास किया गया।

इस दौरान प्राथमिक विद्यालय मालव पर प्रधानाध्यापक धनंजय सिंह, उच्च प्राथमिक विद्यालय सुरहुरपुर की प्रधानाध्यापिका प्रतिमा राय, नगरीपार प्राथमिक विद्यालय पर प्रधानाध्यापक स्वतंत्र श्रीवास्तव, खड़गिलिया प्राथमिक विद्यालय पर विजय सिंह, सौसरवाँ प्राथमिक विद्यालय पर प्रधानाध्यापक रामनिवास मौर्य, माहपुर कम्पोजिट विद्यालय के प्रधानाध्यापक प्रेमशंकर तिवारी, शमशाबाद के प्रधानाध्यपक द्वय चंद्रशेखर मौर्य व परमानंद मौर्य, सुल्तानीपुर कम्पोजिट विद्यालय के शिवशंनकर राम सहित समस्त अध्यापकगण मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post