नागपंचमी पर 'कबड्डी वाले गाँव' शमशाबाद में खेले गए गंवई खेल

नागपंचमी पर 'कबड्डी वाले गाँव' शमशाबाद में खेले गए गंवई खेल



करहाँ, मऊ। करहाँ परिक्षेत्र के विभिन्न गाँवो और कस्बों में बच्चों एवं युवाओं ने नागपंचमी के अवसर पर अनेक पारंपरिक एवं गँवई खेल खेले।

'कबड्डी वाले गाँव' के नाम से मशहूर शमशाबाद में प्रति वर्ष की भाँति इस वर्ष भी सुप्रसिद्ध वीरमाधव दास बाबा की कुटी पर कबड्डी, कुश्ती, शूटुर, चिकई, लंबी एवं ऊँची कूद आदि खेल प्रतियोगिताएं सम्पन्न हुई।

गाँव निवासी दिनेश सरोज के निर्देशन में कालिका प्रसाद, लालू गोंड़, आकाश सरोज, सनी कुमार, दीपक कुमार, रोहित सरोज, रवि सरोज, राकेश सरोज, कुमार कुलदीप, किशन कुमार आदि खिलाड़ी कबड्डी खेलते नजर आए। वहीं अनिल, प्रहलाद, साहिल, सौरभ, मोनू, शिवम आदि बालकों ने चिकई के खेल में कलाबाजियां दिखाई। जहाँ विशाल सरोज गदा भाँजते हुए नजर आए तो वहीं पहलवान आकाश सरोज व विशाल सरोज और रवि सरोज व देवीलाल ने आपस में कुश्ती के दाँव आजमाए। दर्शकों ने तालियाँ बजाकर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।

Post a Comment

Previous Post Next Post