कांवरियों ने काशी से गंगाजल लाकर किया जलाभिषेक



कांवरियों ने काशी से गंगाजल लाकर किया जलाभिषेक

करहाँ, मऊ। मुहम्मदाबाद गोहना तहसील अन्तर्गत दरौरा गाँव के शिवभक्त कांवरिये काशी से गंगाजल लाकर अपने गांव सहित विभिन्न शिवालियों में जलाभिषेक किये।

उक्त गांव निवासी शिवभक्तों का समूह रविवार देर शाम काशी के लिए रवाना हुआ। यहाँ ब्रह्म मुहूर्त में गंगा स्नान कर काशी विश्वनाथ दर्शन करके निज धाम के लिए रवाना हुए। प्रातः काल दरौरा, गुरादरी एवं स्वयंभू शिव मंदिर शमशाबाद के शिवालियों में स्थित महादेव का जलाभिषेक किया एवं जयकारा लगाया।

भजन गायक अरविंद अकेला एवं बृजराज सरोज के नेतृत्व में अमरजीत बम, महेश बम, फुटेश बम, विनोद बम, विशाल बम, धर्मवीर बम, अजय बम, मोनू बम, अंकुर बम आदि कांवरियों ने भक्तिपूर्वक महादेव के जयघोष के साथ जलाभिषेक कर पुण्य के भागी बने।

Post a Comment

Previous Post Next Post