बाबा घनश्याम दास कांवरिया संघ ने गुरादरी पर आयोजित किया भव्य भंडारा

बाबा घनश्याम दास कांवरिया संघ ने गुरादरी पर आयोजित किया भव्य भंडारा





करहाँ (मऊ) : नौ ज्योतिर्लिंगों की 22 दिन की यात्रा संपन्न कर करहां क्षेत्र के विभिन्न कांवरियों ने बुधवार को बाबा घनश्याम दास गुरादरी मठ पर भव्य भंडारा आयोजित किया। इसमें सैकड़ो श्रद्धालु भक्तों ने श्रद्धापूर्वक महा प्रसाद ग्रहण किया।

ज्ञातव्य हो कि सावन के शुरुआती दिनों में करहां परिक्षेत्र के 70 से अधिक कांवरियों का एक विशाल जत्था लग्जरी बस के माध्यम से बाबा बैजनाथ धाम सहित कुल 09 ज्योतिर्लिंगों की यात्रा और जलाभिषेक संपन्न कर 22 दिनों के बाद घर लौटा। घर वापसी के उपरांत सभी लोगों ने अपने-अपने निज धाम और गांव के मंदिरों में कथा-पूजन कराया। सबने मिलकर बाबा घनश्याम दास कांवरिया संघ करहाँ बाजार के नेतृत्व में बुधवार प्रातः 11:00 बजे से लेकर सायं 5:00 बजे तक विशाल भंडारे में श्रद्धालु भक्तों एवं भिक्षुकों को महा प्रसाद ग्रहण कराया।

इस भंडारे के आयोजन में अनिल कुमार भारद्वाज 'सुमन', प्रमोद यादव, रामप्रसाद मौर्य, बबलू यादव, विधिचन्द्र चौहान, राजेश कुमार, संभारु गुप्ता आदि कार्यकर्ता व्यवस्था में लगे रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post